Poonam Pandey alive
सोशल मीडिया में आज के समय किसी भी खबर को तूफ़ान बनने में देर नहीं लगती और इसी बात का फायदा उठाया अभिनेत्री Poonam Pandey ने,
दरअसल उनके instagram handle से 2 फरवरी को उनके मैनेजमेंट टीम की तरफ से पोस्ट आई थी जिसमें यह बताया गया था कि Poonam कि मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई है और इस पोस्ट के आते ही उनके फैन्स और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर फैल गई, हालांकि इसके बाद उनके घर वालों की तरफ से ना ही कोई औपचारिक बयान आया और ना ही एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के संबंध में कोई जानकारी सामने आई
जिंदा हैं पूनम पांडे –
आज 4 फरवरी को poonam Pandey के ऑफिसियल instagram चैनल से एक्ट्रेस ने एक पोस्ट जारी किया जिसमें वो पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रही हैं उन्होंने वीडियो में कहा है कि मैं जिंदा हूं सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है पर दुर्भाग्य से मैं ऐसा उन महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने अपनी जान सर्वाइकल कैंसर की वजह से गंवाई है मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं कर पाई, क्योंकी उन्हें कुछ पता ही नहीं था. मैं आपको यहाँ बताना चाहती हूं कि किसी और कैंसर के विपरीत सर्वाइकल कैंसर का इलाज सम्भव है. बस आपको अपने टेस्ट करवाने हैं और डॉक्टर कि सलाह से एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।
यहां पर देखें poonam Pandey का नया वीडियो
जिस प्रकार से poonam के मरने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ था ठीक उसी प्रकार से उनके जिंदा होने की खबर से भी हंगामा मचा हुआ है उनके फैन्स और सेलिब्रिटी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं अपनी मौत का झूठा प्रचार करने पर poonam Pandey ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है उन्होंने अपनी एजेंसी HAUSTERRFLY के सोशल पेज पर फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स से माफी मांगते हुए पूनम पांडे ने कहा है कि उन्होंने यह सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था,
लगातार तीन दिनों से चल रहे इस ड्रामे का खत्म पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर ऑफिशल वीडियो पोस्ट करने के बाद खत्म हो चुका है सोशल मीडिया यूजर्स का संदेह आखिर सच ही निकला उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी अफवाह उड़ाई थी और उसके बाद वह खुद ट्रॉल्स के निशाने पर आ गई हैं पूनम पांडे का विवादों से गहरा नाता रहा है अब उनके आलोचना भी हो रही है ठीक है अभी हाल में ही केआरके ने पूनम की एक वीडियो शेर की थी जिसमें एक्ट्रेस को पार्टी करते देखा गया था की आंखों के इस वीडियो के अनुसार पूनम दो दिन पहले पार्टी कर रही हैं,
इस पूरे नाटक में poonam Pandey का साथ उनके मैनेजर देते हुए दिख रहे हैं और उनका कहना है एक्ट्रेस के परिवार से यह खबर मिली है वह अपने कैंसर का इलाज अपने होमटाउन उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से करवा रही थी और वही उनकी मौत हो गई है हालांकि इस पूरे घटना के दरमियान जिस प्रकार से यह खबर निकाल कर सामने आई उनके प्रशंसकों में इस बात को स्वीकार पाना कतई संभव नहीं था और इसी बीच संशय के माध्यम से सोशल मीडिया पर उनके जीवित होने की खबर अपवाह के तौर पर तैर रही थी किंतु पूनम पांडे के औपचारिक बयान के बाद संदेह का समाधान हुआ,
poonam Pandey के इस पब्लिसिटी स्टंट को हमारे पाठक और उनके चाहने वाले प्रशंसक दोनों किस प्रकार से देखते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा तब तक हम आपको सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी खबर पर तुरंत विश्वास कर लेने से बचने की सलाह देंगे.