Prostate Cancer
Prostate Cancer जो की एक सामान्य बीमारी है इसका पता जल्दी नहीं चल पाता जिसकी वजह से यह बीमारी एक भयानक रूप धारण कर लेती है , परन्तु जब Prostate Cancer अपने अंतिम अवस्था में पहुंच जाता है तब इसमें पेशाब से संबंधित बीमारियां तैयार होने लगती है, Prostate cancer सिर्फ पुरुषों में ही पाया जाता है और इसी पालन Prostate Cancer की वजह से उनमें सेक्स से भी संबंधित समस्याएं आने लगती हैं, जिसकी वजह से उनके पूरे शरीर में दिक्कत होने लगती है और कमजोरी पैदा होने लगती है
दुनिया भर में Prostate Cancer का खतरा अमेरिकी देश के नागरिकों में देखा जाता है Crostate जो की एक ग्रंथि है वह अखरोट के जैसे दिखाई देती है और किडनी के नीचे होता है और इस में पुरुषों का वीर्य भी बनता है, इस ग्रंथि में कोशिका का लगातार असामान्य तेजी से निर्माण होता है जिस वजह से यह Cancer का रूप ले लेता है और इसी कारण Prostate Cancer होता है
Prostate Cancer कैसे फैलता है पूरे शरीर में
कई prostate Cancer डाक्टर के मुताबिक ये लक्षण शुरूआती चरण में दिखाई नहीं देते हैं जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति इसकी जांच नहीं करवाता है , हमारे शरीर में भोजन के साथ में पानी की भी मात्रा होती है और भोजन से पोषक तत्व पूरे शरीर में चले जाते है और उसमे से जो अवशिष्ट पदार्थ बचता है वो पेसाब के रास्ते बाहर निकलता है हमारे शरीर में 5 से 6 लीटर पानी होता है जो की हमेशा फिल्टर होकर किडनी के माध्यम से होते हुए कैथेटर ट्यूब से होते हुए ब्लैडर में जाता है और फिर लिंग से पेशाब बाहर निकल जाता है.
पुरुषों में ब्लैडर सामान्य अवस्था में होता है और 40 की उम्र के बाद उसमे संकुचन होता है जिसकी वजह से उसमे फैलाव होता है और उस मसल को स्प्रिंटर मसल भी कहते हैं , यही मसल हमारे मस्तिस्क को सिग्नल भेजती है जिसकी वजह से हमे पेशाब का पता चलता है और यही पर हमारा Prostate भी काम करता है और Prostate ही वीर्य बनाता है लेकिन जब Prostate का आकार बड़ा ना होकर छोटा हो जाता है तब उसमे फैलाव नहीं होता है जिसकी वजह से अपशिष्ट पदार्थ को बाहर निकलने में समस्या आने लगती है और गंदगी बाहर नहीं निकल पाती।
Prostate cancer होने के प्रमुख लक्षण
1 पेशाब के रास्ते खून आना
2 बहुत ही दर्द और जलन होना पेशाब के रास्ते में
3 पेशाब की धारा धीरे और बूंद बूंद रूप में बाहर निकलना
4 शरीर के हड्डियों में दर्द और कमर में दर्द
5 पेशाब करते समय पेशाब का कम निकलना
अगर ये लक्षण ज्यादा मात्रा में होने लगे तो ये Prostate Cancer की तरफ इशारा कर रहे हैं , इस स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह ले और PROSTATE SPECIAL ANTIGEN TEST जरूर करवाएं
किसको ज्यादा खतरा Prostate Cancer से
prostate cancer मूलतः 50 वर्ष से जादा के हो चुके लोगों में पाया गया है अतः इस उम्र के लोगों को अपनी जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए
शोधकर्ताओं से पता चला है कि अमेरिकी नागरिकों में सबसे ज्यादा prostate cancer की समस्याएं देखी गई है, वहां 288300 नए केस मिले हैं और उनमे से 34700 लोगों की मौतें हो चुकी हैं Prostate Cancer की वजह से और पूरी दुनिया में 1400000 लाख केस पाए गए हैं , Prostate Cancer के केस दक्षिण– मध्य एशिया में ज्यादा दिखाई देते है,इस मामले में INDIA में जागरूकता की कमी पाई गई है वर्ष 2019-20 में ३६००० से जादा मामले देखने में आए हैं
IPCF एक prostate cancer फाउंडेशन संगठन है जो जागरूकता के माद्यम से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है इनका मानना है की prostate cancer का इलाज संभव है और इसका शीघ्र पता लगाना आवश्यक है
Prostate Cancer से कैसे करें रोकथाम
-
बीड़ी सिगरेट का सेवन ना करें
-
गंदी जगह पर पेशाब करने से बचे
-
पानी ज्यादा मात्रा में पिएं और प्रतिदिन कम से कम 5 से 6 लीटर पानी का सेवन अवश्य करें
-
बहुत ज्यादा तला भुना हुआ खाना ना खाएं
-
अच्छा पोषक – तत्त्व रहित भोजन लें
[…] Singh को अपना शिकार बना लिया Rituraj Singh पहले से पैंक्रियाज का इलाज करवा रहे […]