Sri lanka vs Afghanistan cricket match में श्रीलंका ने लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को धूल चटाई
Sri lanka vs Afghanistan cricket match:- दूसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को मेजबान टीम श्रीलंका ने 155 रनो से करारी शिकश्त दी, जिसके बाद 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने 2-0 की बढ़त बना ली है अफगानिस्तान टीम पर इस दूसरी जीत के साथ श्रीलंका टीम ने सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर कुल 308 रन बनाएं जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 33.5 ओवर खेलकर कुल 153 रन ही स्कोर बोर्ड पर जोड़ पाए
हसरंगा की आंधी में उड़े अफगानिस्तान के बल्लेबाज
श्रीलंका की तरफ से मध्यक्रम बल्लेबाज चरिथ असलंका ने 74 गेंदों पर 97 रनो की नाबाद पारी खेली जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया है, असलंका के अलावा 3 और बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाए जो की कप्तान कुशल मेंडिस (65 गेंद में 61 रन),सदीरा समरविक्रमा (61 गेंद में 52 रन), जनिथ लिएनागे (48 गेंद में 50 रन) का योगदान दिया और गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने 6.5 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और उनका साथ निभाया दिलशान मधुशंका ने, उन्होंने 7 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए जिसमे 1 मेडन ओवर भी शामिल है।
इस पूरी सीरीज में श्रीलंका टीम अभी तक अजेय रही है और इनका तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 14 फरवरी को इसी पल्लेकले स्टेडियम में खेला जाएगा।
Sri lanka vs Afghanistan cricket match में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 309 रनो का लक्ष्य दिया जिसमे अफगानिस्तान टीम को पहला झटका रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप लगा जो की सिर्फ 8 रन का ही योगदान दे पाए और स्कोर बोर्ड 31 रन पर 1 विकेट हो चुका था, फिर इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के दूसरे विकेट के बीच 97 रनो की साझेदारी हुई, इस बीच असीठा फर्नांडो ने अफगानिस्तान को दूसरा झटका दे दिया और उन्होंने 76 गेंदो का सामना कर 54 रन बनाए और उनका साथ निभा रहे रहमत शाह भी ज्यादा समय तक पिच पर नहीं टिक सके और वानिंदू हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया और रहमत शाह ही इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, इन दोनो को बैट्समैन को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज दहाई का अंक भी छू नहीं पाए जिसके बाद अफगानिस्तान पूरी टीम 153 रन बनाकर सिमट गयी और श्रीलंका की तरफ से हसरंगा के अलावा दिलशान मदुस्नाका और असिथा फ़र्नांडो ने 2 -2 विकेट चटकाए और प्रमोद मधुशन को 1 विकेट प्राप्त हुआ।
चरिथ असलंका अपने चौथे शतक को पूरा करने से चुके
श्रीलंका टीम की तरफ से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और स्कोर को 308 रनो तक पहुंचा दिया , श्रीलंका टीम की तरफ से चरिथ असलंका ही सबसे बड़े मैच स्कोरर रहे और उन्होंने इस मैच में 74 गेंदों का सामना करके 97 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे 9 चौके और 2 छक्के शामिल है, चरिथ असलंका इस मैच में अपना चौथा एकदिवसीय शतक पूरा करने से चूक गए।
Srilanka vs Afganistan cricket match में श्रीलंका टीम की ओर उसके ओपनिंग बल्लेबाज ज्यदा कुछ खास कमल नही कर पाए और शरुआत में ही 2 विकेट गिर गये, इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस और सलामी बल्लेबाज समरविक्र्मा ने पारी को सम्हालते हुए 103 रनों की साझेदारी की और कुसल मेंडिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 रनों का योगदान दिया और पवेलियन की तरफ लौट गये, कुछ देर बाद समरविक्र्मा भी 52 रन बनाने के बाद आउट हो गये, उसके बाद जनिथ लियानागे ने अपने बल्लेबाजी से 48 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाये (जिसमे 2 चौके और 2 छक्के शामिल है ), वानिंदु हसरंगा ने भी 13 गेंदों का सामना करते हुए 14 रनों का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही मैच को आगे तक पहुंचा सके
अफगानिस्तान की टीम की ओर से केवल 2 ही बैट्समैन ने अच्छी बल्लेबाजी की और बाकी सभी बल्लेबाज कम स्कोर बनाकर पैवेलियन की ओर लौट गए, बैट्समैन रहमनुल्लाह गुरबाज 8 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 9 रन, अजमतुल्लाह ओमरजई 3 रन, गुलबदीन नईब 0 रन और मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर आउट हुए, मोहम्मद नबी ने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था लेकिन इस मैच में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 10 ओवर गेंदबाजी करके 3 विकेट हासिल किए।
Afghanistan Squads
Hashmatullah Shahidi (c), Rahmat Shah (vc), Rahmanullah Gurbaz (wk), Ikram Alikhil (wk), Ibrahim Zadran, Riaz Hassan, Azmatullah Omarzai, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Qais Ahmad, Noor Ahmad, Mujeeb Ur Rahman, Fazalhaq Farooqi, Naveed Zadran, Farid Ahmad
[…] मैच जीत लिया, और अफगानिस्तान को 3–0 क्लीन स्वीप कर दिया। Sri Lanka ने अपनी ही सरजमी पर खेले […]
[…] Vs England 3rd Test जो की राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस स्टेडियम का पूरी […]