Ameen Sayani

‘भाइयों और बहनों’ वाले रेडियो किंग Ameen Sayani अब नहीं रहे, देश का सबसे हिट रेडियो प्रोग्राम ‘बिनाका गीतमाला’ उनकी आवाज के बिना संभव नहीं था

Ameen Sayani

भाइयों और बहनों शब्द से रेडियो सेट पर अपनी बात शुरू करने वाले अमीन सयानी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, वो अभी 91 वर्ष के थे और हार्ट अटैक के चलते मुंबई में उनका निधन हो गया।

‘भाइयों और बहनों’ मैं आपका अपना अमीन सयानी और पूरी दुनिया जिसे रेडियो किंग के नाम से जानती थी अब इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं,Ameen Sayani अपने साउथ मुंबई वाले घर में बैठे हुए थे, और शाम को 6 बज रहे थे, Ameen Sayani के बेटे राजिल सयानी ने मीडिया से बताया की कल 20 फरवरी की शाम को अचानक से उनके सीने में दर्द उठा और , उसके बाद अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उन्हें नजदीकी अस्पताल एच ऐन रिलायंस फॉन्डेशन ले गए जहां डॉक्टर ने बताया की Ameen Sayani को हार्ट अटैक आया है और उसके कुछ ही समय के बाद उनकी मृत्यु हो गई। Ameen Sayani की इस मौत की खबर के बाद उनके चाहने वालों में शोक छा गया है।

उसके बाद अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उन्हें नजदीकी अस्पताल एच ऐन रिलायंस फॉन्डेशन ले गए, और डॉक्टर्स ने बताया की इनको हार्ट अटैक आया है और उसके कुछ ही समय के बाद उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर्स ने Ameen Sayani की रिपोर्ट को देखकर बताया की उनको हाई ब्लड प्रेशर था और वो ठीक से चल भी नहीं पाते थे, बढ़ती उम्र के चलते कई बीमारियों ने जकड़ रखा था।

Ameen Sayani

Ameen Sayani पहले इंग्लिश में करते थे रेडियो प्रोग्राम, आजादी के बाद हिंदी में करने लगे,

अमीन सयानी को बचपन से ही लिखने का शौक था, वो जब मात्र 13 वर्ष के थे तभी उन्होंने एक पत्रिका के लिए अंग्रेजी में लेख लिखा था, इसी उम्र से ही वो अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात प्रस्तुतकर्ता बन गए थे और आकाशवाणी के प्रोग्राम में भाग लेने लगे थे और धीरे धीरे सभी श्रोतागण Ameen Sayani की आवाज के कायल हो चुके थे, लेकिन फिर एक ऐसा समय आया जब उन्होंने अंग्रेजी भाषा से हटकर हिंदी भाषा की ओर रुख किया और फिर रेडियो सिलोन और विविध भारती जैसे बड़े आकाशवाणी में काम किया, अमीन सयानी ने विविध भारती पर हिंदी गीतों का कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ का प्रोग्राम लगातार 42 वर्षों तक चलाया, यह प्रोग्राम ऐसा चला की हर कोई इसे रेडियो पर सुनने के लिए बेकरार रहता था।

Ameen Sayani

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज है अमीन सयानी  का,

Ameen Sayani की एक प्रसिद्ध टॉक शो होस्टकर्ता और कंपेयर भी थे, उनकी आवाज बहुत ही मनमोहक और आकर्षित करने वाली थी, इसी आवाज के चलते Ameen Sayani के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी मौजूद हैं, Ameen Sayani ने अपने पूरे जीवनकाल में 54000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम किए और साथ में 19000 जिंगल्स भी गाए हैं, इतने सारे प्रोग्राम करने के कारण Ameen Sayani का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में आज भी दर्ज है।

Ameen Sayani के बड़े भाई Hameed Sayani भी रेडियो प्रोग्रामर थे,

Ameen Sayani अब इस दुनिया को अलविदा कह दिए हैं, Ameen Sayani के बड़े भाई भी थे जिनका नाम Hameed Sayani था, Hameed Sayani हमेशा अंग्रेजी में प्रोग्राम किया करते थे, हमीद ने ही अमीन को आल इंडिया रेडियो मुंबई में जान पहचान करवाई थी, जिसकी वजह से आल इंडिया रेडियो मुंबई को सभी जगह के लोग सुना करते थे।

प्रधानमंत्री ने अमीन सयानी के निधन पर शोक जताया

अमीन सयानी ने अपनी आवाज से पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान बना ली थी हर कोई अमीन सयानी की आवाज का दीवाना बन चुका था, इसी आवाज के आज खामोश हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमीन सयानी के मौत पर दुःख प्रकट किया और उन्होंने कहा की अमीन जी ने बहुत सारे आकाशवाणी कार्यक्रम आयोजित किए और भारतीय प्रसारण क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया और सभी श्रोतागण के साथ बहुत ही अच्छे संबंध को कायम किया,मैं उनकी इस मौत की खबर से बहुत दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

यह भी जाने:-  कार्डियक अरेस्ट ने बनाया शिकार एक्टर ऋतुराज सिंह को, 59 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Related Post

One thought on “Ameen Sayani”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *