Acctress Anushka baby boy:-Virat Kohli और Anushka Sharma ने instagram में अपने बेटे अकाय के जन्म की बात का खुलासा किया, फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाई दी
इंडियन क्रिकेट टीम के किंग Virat Kohli और बॉलीवुड की एक्ट्रेस Anushka baby boy के जन्म की बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पूरे फैंस को इस बात की जानकारी दी, Virat और Anushka की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है, और अब वामीका का एक भाई आ चुका है जिसका नाम विराट और अनुष्का ने अकाय रखा है
टीम इंडिया के स्टार किंग Virat Kohli और बॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी, और उसके बाद 11 जनवरी 2021 को अनुष्का ने 1 बेटी को जन्म दिया जिसका नाम विराट और अनुष्का ने मिलकर वामिका रखा है, अब लगभग 3 वर्ष बाद Anushka baby boy को जन्म दिया है जिसका नाम दोनो कपल ने मिलकर अकाय रखा है, विराट और अनुष्का एक बार फिर से पैरेंट्स बन चुके हैं।
Virat Kohli ने बेटे के जन्म की बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से बताया की उनकी बेटी वामिका का छोटा भाई अकाय का जन्म हो चुका है, विराट कोहली ने बताया की 15 फरवरी की रात को उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया है और पोस्ट में लिखा की वामिका के छोटे भाई अकाय का इस खूबसूरत दुनिया में स्वागत है। अनुष्का के बेटे का जन्म लंदन में हुआ है जहां साथ में उनके हसबैंड विराट कोहली भी मौजूद हैं।
Ind vs Eng Test सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं
इंडियन क्रिकेट टीम भारत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ में टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से हो चुकी है और अब इस टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वा मैच 7 मार्च को खेला जाएगा। विराट कोहली ने शुरू के 2 मैच नहीं खेलने का फैसला किया था। लेकिन उसके बाद उन्होंने पूरी सीरीज से ही ब्रेक ले लिया है, विराट ने जब अपनी वाइफ की स्थिति को देखा तो उन्होंने इस सीरीज से अपने नाम ही वापिस ले लिया है।
इंस्टाग्राम में Virat Kohli के 266 मिलियन फॉलोवर्स हैं
Virat Kohli अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सक्रिय रहते हैं और उसमे पोस्ट अपडेट करते रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 266 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, Virat की पत्नी Anushka ने 15 फरवरी की रात बेटे को जन्म दिया, बेटे की जन्म की बात को Virat Kohli ने 20 फरवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बताई, और लिखा की इस खुशी के मौके पर मैं आप सभी का प्यार और आशीर्वाद की अपने बेटे के लिए कामना करता हूं, और साथ में एक बात और लिखी की प्लीज हमारी प्राइवेसी का भी ख्याल करें, Virat Kohli के फैंस उनके इस खुशी के समय में बधाई संदेश भेज रहे हैं।
Anushka baby boy ऑफिसियल instagram पोस्ट में लिखा है हम खुश हैं सभी को सूचित करते हैं कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी सीक्रेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार. विराट और अनुष्का.’
Anushka baby boy:-विरुष्का ने क्यों रखा ‘अकाय’ नाम
Virat Kohli – Anushka Sharma ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया जिसका नाम ‘अकाय’ रखा है, जिसका मतलब ‘सूर्य की तरह चमकता हुआ चांद’ होता है, जिसका मतलब निराकार है यानी की जिसका कोई आकर निर्धारित न हो, विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका का नाम भी बहुत सोच समझ कर रखा था ऐसे ही इन दोनो कपल ने बेटे का नाम भी बहुत सोच समझ कर रखा है।