Article 370 movie review:- जानिये दर्शकों को कितना लुभा पाई Article 370,

By dailyindia365.com Feb 23, 2024
Article 370 movie review

Article 370 movie review:- इस हफ्ते सिनेमा घरों में दो फिल्मों का क्लास देखने को मिलेगा जिसमें पहली है आर्टिकल 370 और दूसरी मल्टी स्टारर विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की क्रैक,

Article 370 movie review

इस पोस्ट में हम जानते हैं आर्टिकल 370 कैसी मूवी है:-

Article 370 movie review:-  आर्टिकल 370 मूवी आर्टिकल 370 पर आधारित है जिसको कश्मीर से हटाया गया था मूवी में आपको आर्टिकल 370 के दौरान कश्मीर के क्या हालात थे क्या सिचुएशन थी और वहां पर लोगों की क्या दिनचर्या थी यह सब कुछ फिल्में दिखाया गया है मूवी की लेंथ 2 घंटे 40 मिनट की है हम मीडिया रिव्यूज के आधार पर कह सकते हैं मूवी को देखना इंपैक्ट फुल होगा मूवी की डिटेलिंग जो डेप्थ जो  मेच्योरिटी को जिस तरीके से प्रेजेंट किया गया है डायरेक्शन में जिस तरीके से चीजों को बयां किया गया है एक्सप्रेस किया गया है कश्मीर को जिस तरीके से दिखाया गया है की आने वाले समय में सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सीस की बाढ़ लगने वाली है, मूवी सारी  बातें बेबाकी से प्रेजेंट करती है कश्मीर किन हालातों से घिरा हुआ रहा है जिस तरीके से पॉलिटिक्स वहां पर रही है जिस तरीके से नेताओं ने अपनी रोटियां सेकनें का काम किया है इन सभी बातों को बोहोत अच्छे तरीके से दिखाया गया है,Article 370 एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जो की भारत सरकार के द्वारा कश्मीर से Article 370 को हटाने का काम करती है,आर्टिकल 370 हटाने के पीछे की कहानी क्या थी इतने बड़े फैसले के पीछे किन-किन लोगों का हाथ था उसे वक्त का घटनाक्रम कैसा था फिल्म की कहानी यही बताती है कश्मीर में हालात बेहद ख़राब चल रहे थे ऐसे में सरकार को देखना था कि वहां कोई भी बड़ा दंगा फसाद भी ना हो और इस काले  प्रावधान को शांतिपूर्ण तरीके से हटा भी दिया जाए।

Article 370 movie review

Article 370 movie review:-फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की शुरुवात होती है जब पहली कोशिश  चालू होती है सन 2016 में आतंकी बुरहानवानी के एनकाउंटर से, आतंकी का एनकाउंटर करने वाली अफसर जूनी हकसर यानी की यमी गौतम को नियमों का पालन न करने का अनुभव लगाकर कश्मीर से हटकर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की एक अधिकारी राजेश्वरी स्वामीनाथन यानी कि प्रियामणि के कहने पर जुनी को निया का एजेंट बनकर दोबारा कश्मीर भेजा जाता है यामी की जिम्मेदारी होती है कि वहां पॉलीटिशियंस उग्रवादी उपद्रवी सभी से निपट कर हालात पर काबू बनाकर रखें और उधर धीरे से आर्टिकल 370 को हटाने के लिए हर प्रकार के संभव नियम और कानूनी दावपेंच लगाए जाते हैं।

Article 370 movie review:- कैसा है फिल्म का म्यूजिक,

पूरी फिल्म में एक ही गाना दिखाया गया है और वह भी बैकग्राउंड में बसता है संगीत इतना प्रभावशाली नहीं है जिसकी चर्चा की जय फिल्म देखने के बाद म्यूजिक या बैकग्राउंड संगीत कुछ भी याद करने योग्य नहीं है।

Article 370 movie review:- यमी गौतम ने दिखाया अपना दमखम,

यमी गौतम और प्रियामणि और दोनों का एक काम काफी कमाल है और अच्छी बातें की राइटिंग उनके तो किरदार है वह इंपैक्टफुल तरीके से  दिखाया गया है  हालांकि वह बहुत बड़ा नहीं है लेकिन  काफी इंपॉर्टेंट है उनकी पास्ट लाइफ को  भी दिखाया गया यह सारी चीज दर्शकों को काफी अच्छी लगी यमी गौतम एक कमाल की एक्ट्रेस है जिन्होंने पहले भी अपने आप को काफी तरीके से प्रूफ किया है यहां पर भी उनकी एक्टिंग देखकर आपको  बहुत मजा आने  वाला है आपको बताते चलें की फिल्म में जहाँ भी डायरेक्शन कमजोर पड़ता हुआ दिखाई देता है वह यमी गौतम ने बहुत बढ़िया तरीके से सम्हाला है। प्रियामणि ने भी काफी अच्छा काम किया उनकी एक्टिंग भी अच्छी आपको देखने को मिलती है।

Article 370 movie review

Article 370 movie review:- कैसी है article 370 की कास्टिंग,

फिल्म का डायरेक्शन किया  है आदित्य धर, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने,Article 370 Movie इंडियन आर्मी की बहादुरी और साहस को दिखाती है, साथ ही भारतीय खुफिया विभाग भी बहुत अच्छे से काम करता है, इस फिल्म में अरुण गोविल जी ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है, जो की आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फिल्म दिखाई देते हैं, फिल्म में किरण करमाकर ने गृह मंत्री अमित शाह का किरदार निभाया है, कश्मीरी नेता के रूप में राज जुत्शी और दिव्या सेठ को दिखाया गया है, दिव्या सेठ को महबूबा मुफ्ती के रोल में दिखाया गया है ओवरआल फिल्म की कास्टिंग बोहोत शानदार है और सभी ने बोहोत अच्छे तरीके से निभाया है।

अंत में हम सिर्फ इतना ही कहना चाहेंगे अपना नॉलेज बढ़ाने के लिए आप एक बार फिल्म को देख सकते हैं फिल्म वन टाइम वॉच तो जरूर है बस कहीं-कहीं पर आपको बात खटक सकती है कि जिस तरीके से सिनेमा आई अंदाज में तथ्यों को पेश किया गया है इतने बड़े मुद्दे को इतने हल्के अंदाज में दिखा दिया गया है

यह भी जाने Shaitaan Trailer:- आ गया अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर,

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *