Esha deol & Bharat में हुई हाथापाई , जानिए आखिर किस वजह से हो रहा है उनके बीच में तलाक-
बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की बेटी Esha deol&Bharat divorce के पुरे मामले में एक्ट्रेस Esha deol ने 29 जून 2012 को Bharat Takhtani एक मशहूर बिजनेस मैन के साथ शादी हुई थी, उनकी शादी को 12 वर्ष पूर्ण हो गए हैं ,हाल ही में Esha deol ने अपने सोशल मीडिया से इस बात की जानकारी दी थी।
Esha deol and Bharat divorce क्यू ले रहे हैं
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की 2 बेटीयां हैं, Esha Deol और Ahana Deol. Esha ने बिजनेस मैन Bharat Takhtani से 29 जून 2012 को इस्कॉन मंदिर में सादगी से शादी की थी। शादी के पांच साल बाद कपल ने पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। साल 2017 में ईशा ने बेटी राध्या को जन्म दिया, फिर 10 अक्टूबर 2019 को दूसरी बेटी मिराया का जन्म हुआ। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था उनकी लाइफ में लेकिन अचानक से Esha deol अपने सोशल मीडिया से बताती हैं की उनके पति Bharat का किसी और लड़की के साथ कई दिनों से अफेयर चल रहा है। Esha deol के इस बयान के बाद फैंस में काफी दुःख का माहौल है। Esha deol&Bharat divorce ने आपस में अलग होने का फैसला कर लिया है।
Esha deol & Bharat की पहली मुलाकात एक फैमिली फंक्शन में हुई थी,जिसके बाद Esha deol & Bharat एक दुसरे को दिल दे बैठे थे। दोनो ने एक दूसरे को अपना फ़ोन नंबर दिया और उनके बीच आपस में बातचीत शुरू हो गई। पर अभी के लिए ईशा ने खुद मीडिया के सामने आकर बताया है की हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है हमारे जीवन में होने वाला यह बदलाव हमारे बच्चों के लिए अच्छा रहेगा आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें।
Esha deol को हो गया था अपनी गलती का अहसास-
मीडिया सूत्रों के अनुसार पता चला है की Esha deol अपने पति की बहुत सारी बातें भूल जाया करती थीं, जिसकी वजह से उनके पति bharat उनसे खफा रहते थे, धीरे–धीरे Esha Deol के पति उनसे अलग रहने लगे थे, उन्हें कई बार पार्टी और फैमिली फंक्शन में एकसाथ ना देखकर अलग-अलग देखा गया जिससे कयास लगाए जाने लगे की इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Esha deol ने अपनी भूलने की गलती के लिए पति Bharat से माफी भी मांगी थी और उनका ध्यान भी रखती थी, लेकिन Bharat Takhtani का चक्कर किसी और महिला के साथ होना इस रिश्ते के टूटने की अहम वजह माना जा रहा है और अब दोनो ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है।
43 वर्ष की Esha Deol की पहली फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ थी, जिसमे उनके साथ एक्टर अफताब शिवदासनी थे, उन्होंने जॉन अब्राहम, तुसार कपूर , फरदीन खान , अजय देवगन के साथ कई फिल्मो में काम किया है, जिसमे उनकी जॉन अब्राहम के साथ की फिल्म धूम सुपर हिट रही थी। एक्टिंग के अलावा ईशा देओल ने साल 2020 में ‘अम्मा मिया: स्टोरीज, एडवाइस एंड रेसिपीज फ्रॉम वन मदर टू अनदर’ नाम की किताब लिखी है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे भरत दूसरी बेटी के जन्म के बाद ‘नेगलेट’ (नजरअंदाज) महसूस कर रहे थे, क्योंकि वो उन्हें समय नहीं दे पा रही थीं और इसी के कारण Bharat बहुत चिड़चिड़े हो गए थे और Esha deol & Bharat के रिश्ते में दूर्रियाँ बढ़ने लगीं।
पिछले कई दिनों से Esha deol & Bharat के अलग होने की ख़बरें आ रही थीं
बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा है कि ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं. सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा था कि ईशा और भरत तख्तानी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों लंबे समय से किसी इवेंट में भी साथ दिखाई नहीं दिए थे, जबकि कपल पहले अक्सर साथ-साथ नजर आता था, और अब अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.