Fighter Movie OTT Release Date. रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण मल्टी स्टारर फिल्म फाइटर की बॉक्स ऑफिस पर धूम मच रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में फाइटर प्लेन की कलाबाजियों ने दर्शकों का दिल मोह लिया है और वही दीपिका और रितिक की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
Fighter Movie OTT Release Date. ह्रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मल्टी स्टाइल फिल्म इन दोनों सिनेमा घर में रिलीज है निर्देशक सिद्धांत आनंद की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। साल 2024 में दुनिया भर में Fighter Movie OTT Release Date. में फाइटर मूवी के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने अच्छी-खासी मोटी रकम में खरीदे हैं और इस मूवी को 25 जनवरी 2024 के ठीक 56 दिन बाद 21 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पर कर लिया है वहीं ओट के दर्शकों के लिए धमाकेदार खबर निकल कर आई है अब दर्शन फाइटर मूवी ओट रिलीज डेट जानकर मूवी का आनंद घर बैठे उठा सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
बात करें फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग की दुसरे दिन 64.57 करोड़, तीसरे दिन 56.19 करोड़, चौथा दिन 52.74 करोड़, पांचवां दिन 16.33 करोड़, छठा दिन 14.95 करोड़, सातवें दिन 11.70 करोड़ कमाई की. थी इसके बाद ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण कि इस फिल्म ने हर दिन दर्शकों के दिलों को जीता है फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 340 करोड़ पर है जिसमें 220 करोड़ की कमाई इंडिया से ही है वहीं इसका बजट ढाई सौ करोड रुपए है बजट और कमाई के आंकड़े को देखा जाए तो इस फिल्म को अभी हिट या सुपरहिट की श्रेणी में दर्जा निर्धारित नहीं है इसलिए फिल्म को सुपरहिट श्रेणी में आने के लिए 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करना होगा साल 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद तमाम फिल्मों की घोषणा हुई, लेकिन कोविड-19 के कारण ज्यादातर प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ पाए। पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई इस एयर स्ट्राइक से प्रेरित फिल्म ‘फाइटर’ उस घटना के पांच साल बाद साल 2024 में रिलीज हुई है।
क्या है कहानी Fighter Movie OTT Release Date की ,
ये कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन) और उसकी टीम की पैटी की टीम में उसके साथ स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका पादुकोण), स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज ( करण सिंह ग्रोवर), स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बैश (अक्षय ओबेरॉय) और फाइटर पायलट सुखी हैं. तभी टीम ड्रैगन का हिस्सा हैं, जिसे स्क्वाड्रन लीडर राके जयसिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) ने इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पॉन्स के लिए तैयार किया है. पैटी एयर फोर्स का बेस्ट फाइटर पायलट है, लेकिन उसके सीओ रॉकी को शुरुआत से वो पसंद नहीं.पैटी हैंडसम है और अपने काम में बेस्ट है, लेकिन फिर भी उसकी आंखों में एक उदासी है. वो अपने साथ कुछ गलतियों का भार लेकर चल रहा है, जिसे वो सुधार भी नहीं सकता और उनसे आगे भी नहीं बढ़ पा रहा. वहीं मिनी अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद अपनी जिंदगी अकेले बिता रही है. दोनों की मुलाकात जब एक टीम का हिस्सा बनने के दौरान होती है तो उनका एक दूसरे के प्यार में पड़ना लाजिमी था. लेकिन फिल्म उनके रोमांस नहीं, उनकी जाबाजी और हमारे जवानों के बारे में है.’फाइटर’ की कहानी में कुछ ऐसे जबरदस्त मोड़ आते हैं कि जो पैटी और मीनल सहित पूरी एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रख देते हैं. अपनी मुश्किलों का सामना ये टीम कैसे करेगी और दुश्मनों की हरकतों और जुर्रतों का क्या अंजाम होगा, ये फिल्म में देखने वाली बात है.
फाइटर स्टार कास्ट और उनकी फीस ,
फाइटर एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। इस फिल्म में एकदम नयी जोड़ी ह्रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नज़र आये हैं। इसमें ह्रितिक रोशन ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितिक ने 75 करोड रुपए से 100 करोड रुपए फीस चार्ज की है वहीं दीपिका ने भारी भरकम 20 करोड रुपए अनिल कपूर के हिस्से में 15 करोड रुपए करण सिंह ग्रोवर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड रुपए अक्षय फाइटर के लिए एक करोड रुपए की कीमत चार्ज की है यह फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइज़ी है। फिल्म के निर्माता ममता आनंद, रामों चिब्ब और अंकु पांडे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने इस फिल्म के लिए 5 साउंड ट्रैक को कम्पोज किया हुआ है। फिल्म के गाने पहले से ही फैंस के फेवरेट बन गए हैं. शेर खुल गए गाने की प्लेसमेंट थोड़ी अब्रप्ट-सी है. लेकिन इसके अलावा बाकी गाने फिल्म में एकदम सही फिट किये गए हैं।