Hyundai alcazar Face-lift 2024:- Launch Date In India and price

By dailyindia365.com Feb 21, 2024
Hyundai alcazar Face-lift 2024

हाल में ही Hyundai ने अपनी creta के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच किया था और अब बहुत ही जल्दी हुंडई इंडिया अपनी Hyundai alcazar face-lift2024  मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है,

Hyundai alcazar Face-lift 2024

इंडियन मार्केट में कब तक लांच होगी Hyundai alcazar Face-lift 2024 और इस गाड़ी की इस बार क्या कुछ नया देखने में मिलेगा  और यहां पर क्या गाड़ी का कीमत रहेगी यह सारी चीज हम आपको आज की इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं। Hyundai alcazar इंडिया में मिलने वाली एक 7 सीटर प्रीमियम SUV है और इसका मुकाबला मार्केट में xuv700 और Tata safari से होता है को तो चलिए पहले बात करते हैं क्या यहां पर लुक  देखने को मिलेगी तो जैसे लुक New Hyundai Creta की है ठीक उसी के तर्ज़ पर Hyundai alcazar Face-lift2024 देखने को मिलेगी उसका फ्रंट का बम्पर साइज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और आपको कनेक्टेड DRL शेप में इस गाड़ी हेडलाइट देखने मिलेगी और बात करे गाड़ी के पीछे की तरफ में तो आपको इसमें  नीचे आपको वर्टिकल शेप में  हेडलाइट देखने को मिलने वाली है और बात करता है गाड़ी की साइड प्रोफाइल के बारे में ठीक Hyundai Creta से मिलती जुलती लुक  देखने को मिलेगी और व्हील की बात करें तो आपको यहां पर 17 inch के  डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिलेंगे जिनका डिजाईन इस बार बहुत बढ़िया रहने वाला है

Hyundai alcazar Face-lift 2024

Hyundai alcazar Face-lift इंटीरियर,

अब बात करते हैं कि इस साल लॉन्च होने वाली Hyundai alcazar Face-lift  में कैसे इंटीरियर पर देखने को मिलेंगे जैसे की अबतक हुंडई डिजाईन के मामले में फाफी कुछ अपनी हुंडई क्रेटा से इंस्पायर होकर उसको अपनी अल्काजार में आगे बढाती आई है  और उम्मीद की जा रही है आपको  वही फीचर देखने में मिलेंगे जो भी हुंडई क्रेटा में आ रहे हैं जैसे की में स्पेशियस केबिन और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा

Hyundai alcazar Face-lift इंजन

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट के इंजन की बात की जाए तो आपको इस काल में दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं एक 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और यह इंजन 160 Ps की पावर और साथ ही 253 Nm की torque जनरेट करता है और वही दूसरा इंजन डीजल में आता है जो की 1.5 लीटर का है यह इंजन 115 स की पावर और साथ ही 250 Nm की torque उपलब्ध कराता है

Hyundai alcazar Face-lift 2024

Hyundai alcazar Face-lift 2024 लॉन्च,

बात करें इस गाड़ी की लॉन्च डेट के बारे में तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर साल 2024 में हुंडई इंडिया गाड़ी को इंडिया में लॉन्च करने का प्लान कर रहा है और इस गाड़ी का प्राइस है इंडिया के अंदर 16.99  स्टार्ट होकर और गाड़ी का टॉप वैरियंट लगभग 22 लाख के आसपास देखने को मिलेगा वह भी एक्स शोरूम प्राइस
इंडियन मार्किट में Hyundai alcazar को अच्छा रिस्पांस मिला है तो हुंडई खुद भी अपने गाड़ी के फेसलिफ्ट मोडल को लांच करने की तैयारी में है इस बार  Hyundai alcazar Face-lift 2024 के सभी वैरिएंट में आपको सिक्स एयरबैग का फीचर देखने को मिलेगा

Hyundai alcazar Face-lift 2024 फीचर

  • माइलेज: Hyundai alcazar Face-lift 2024  का माइलेज पेट्रोल में  लगभग 16 KMPL का होने का अनुमान है. और वहीँ डिजल में  24 KMPL तक का माइलेज

    मिलने का अनुमान है.

  • पावर और टॉर्क: Hyundai alcazar Face-lift 2024 दो इंजन विकल्प के साथ आती है जिसमे पेट्रोल में आपको 160PS के साथ 253 Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा और वहीँ में आपको डिजल में 115 Ps की पॉवर के साथ 250Nm का टॉर्क देखने को मिलेगायह पावर और टॉर्क एक्सपर्ट्स की जानकारी के अनुसार है.

  • फीचर्स: Hyundai alcazar Face-lift में Hyundai Creta 2024  वाले मॉडल के समान काफी नए फीचर्स मिलेंगे

  • टर्बोचार्ज्ड टेक्नोलॉजी

  • 15.2 -इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्लस 8.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

  • क्रूज कंट्रोल

  • डुअल एयरबैग्स

  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ABS और EBD

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *