IND vs ENG 3rd Test Match Devdutt Padikkal

By dailyindia365.com Feb 13, 2024
IND vs ENG 3rd Test Match Devdutt Padikkal

IND vs ENG 3rd Test Match :- केएल राहुल के चोट की वजह से शामिल किए गए Devdutt Padikkal

 

IND vs ENG 3rd Test Match Devdutt Padikkal

3rd टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और उससे पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका केएल राहुल के रूप में लगा और वो फिटनेस टेस्ट के फेल हो गए थे, हालांकि वो 90 प्रतिशत तक फिट हो चुके हैं और एनसीए में उनकी फिटनेस को ठीक किया जा रहा है।

केएल राहुल 1 टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे उसके बाद वो 2nd टेस्ट में भी फिट न होने की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे और खबरें पता चली की वो 3rd टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने कन्फर्म किया की वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हों पाए हैं और 3rd टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे और उनकी जगह की भरपाई के लिए बांए हाथ के बल्लेबाज की टीम में वापसी हुई है।

मिडिल ऑर्डर का खराब प्रदर्शन बना टीम India के लिए मुसीबत

2nd टेस्ट मैच को जीतकर टीम India का सपना 3rd टेस्ट मैच को जीतना है, हालांकि राजकोट की पिच बैटिंग के लिहाज से अच्छी है, टीम India का मध्यक्रम भी ठीक से नहीं चल पा रहा है, और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टीम कमजोर नजर आ रही है और अब राहुल के पूरी तरह से रिकवर न होने पर और ज्यादा मुसीबत हो गई है टीम India के लिए, इसी कमी को पूरा करने के लिए Devdutt Padikkal को टीम के साथ जोड़ा गया है,

Devdutt Padikkal  के शानदार प्रदर्शन ने वापसी कराई टीम India में

IND vs ENG 3rd Test Match Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal ने अभी हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और रणजी ट्राफी के  5 मैचों में शतक बना  चुके  हैं, और उनका यह दमदार प्रदर्शन ही टीम India की वापसी का रास्ता बना है और इस युवा पीढ़ी के बल्लेबाज को टीम India के साथ जोड़ा गया है।

 अभी के समय पर वो कर्नाटक टीम से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और अभी हाल ही उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेलकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, उन्होंने पंजाब टीम के खिलाफ शानदार 193 रन बनाए और उसके बाद goa के विरुद्ध भी 103 रन बना चुके हैं।

3rd टेस्ट मैच में सभी की नजर आर अश्विन और जेम्स एंडरसन

IND vs ENG 3rd Test Match Devdutt Padikkal

15 फरवरी से शुरू हो रहे IND vs ENG 3rd Test match में सभी दर्शकों की नजरें भारतीय गेंदबाज आर अश्विन और इंग्लैंड गेंदबाज जेम्स एंडरसन के रिकॉड पर टिकी रहेंगी, आर अश्विन की बात की जाए तो वो अपना 500 विकेट के आंकड़े को छूना चाहेंगे तो वही पर जेम्स एंडरसन भी 700 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।

37 वर्षीय आर अश्विन अभी तक 97 टेस्ट मैच में कुल 499 विकेट हासिल कर चुके हैं और 500 विकेट हासिल करने के लिए उन्हें 1 विकेट की आवश्यकता है और वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 41 वर्षीय जेम्स एंडरसन की बात की जाए तो उन्होंने कुल 184 टेस्ट मैचों में 695 विकेट हासिल कर चुके हैं और 700 विकेट हासिल करने के लिए 5 विकेट की जरूरत है और उसके बाद वो 700 विकेट के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *