Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final: टूटा साउथ अफ्रीका का सपना

By dailyindia365.com Feb 7, 2024
Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final

साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final में भारत नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा-

Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final

Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final– साउथ अफ्रीका टीम का विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर भारत ने आज यहां उसे पहले सेमीफाइनल में दो विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां पर उसका सामना अभी दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 8 फरवरी को विलोमूर पार्क में खेला जाएगा और फाइनल 11 फरवरी को इसी विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। कप्तान उदय सहारन के 81 रन और बल्लेबाज सचिन धास के 96 रनों की बदौलत भारत ने दो विकेट रहते मैच को जीत लिया।

भारत  ने Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final खेले गए मैच में  साउथ अफ्रीका टीम का विश्व कप जीतने का सपना तोड़कर भारतीय टीम ने आज यहां पहले सेमीफाइनल में उसे दो रनों से करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की, जहाँ अब आगे भारतीय टीम का फाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल में जीती हुई टीम के साथ विलोमुर पार्क में होगा।

Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final

उदय और सचिन ने की 171 रन की साझेदारी

उदय सहारा और सचिन दास के 171 रनों के प्रहार से भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और सामने विपक्षी टीम को 244 रन पर रोक दिया जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में मैच जीत लिया। Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final मैच में अब तक फॉर्म में चल रहे सभी भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही कई हुई गेंदबाजी की इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी अच्छे ओवर डाले और सही साबित हुए भारतीय गेंदबाजी में राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन देखकर तीन विकेट चटकाए और उनके साथी मुशीर खान ने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर डालकर 43 रन देकर 2 विकेट चटकाए और अफ्रीकी टीम के  किले को ध्वस्त कर दिया। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम लगातार अपनी 6वें वर्ल्डकप ट्रॉफी की तलाश में 9वी बार फाइनल में प्रवेश कर ली है। भारतीय टीम पांच बार चैंपियन बन चुकी है और अब वह छठवीं की तलाश में फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेलेगी जहां पर उसका मुकाबला पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया के साथ हो सकता है।

विलोमुर पार्क मेभारतीय समर्थक मात्रा में थे कि पूरा मैदान सिर्फ नीला ही दिखाई दे रहा था और पूरे मैदान पर चक दे इंडिया के गाने ही सुनाई दे रहे थे।

Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final

सचिन और उदय की पारी ने Ind vs SA, U19 World Cup Semi Final मैच में  टीम इंडिया की वापसी कराई

भारतीय टीम की शुरुआत काफी शर्मनाक रही उसके चार विकेट बहुत ही कम रन पर गिर गए। कुछ बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन की ओर लौट गए और टीम के चार विकेट गिरने के बाद कप्तान उदय सहारा और बल्लेबाज सचिन दास ने पारी को संभाल और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर लाकर खड़ा किया और गेंदबाज राज लिंबानी ने आखिरी ओवर में 13 रन बनाकर मैच को समाप्त किया।बल्लेबाज सचिन दास सही में सेमीफाइनल मैच में शतक लगाने से चूक गए उन्होंने कुल 95 गेंदों का सामना करके 96 रन बनाए।विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम के शुरुआती 4 विकेट 32 रन पर ही गिर गए, जिसमे आदर्श सिंह का विकेट था जो की बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान उदय सहारा और सचिन दास ने टीम की वापसी कराई।

दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका टीम से लुआन ड्री प्रीटोरियस ने 76 रन बनाए और रिचर्ड सेलेत्सवेन में 64 रनों का योगदान दिया, और दक्षिण अफ्रीका टीम से कोएना माफका ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए और क्रिश्चियन लूस ने 10 ओवर में 37 रन देखा तीन विकेट चटकाए, इसके बाद कप्तान उदय सहारा और सचिन दास ने मिलकर टीम को 203 रन तक पहुंचा और फिर सचिन दास कैच आउट हो गए अंतिम में राज लिंबानी और नमन तिवारी ने मैच को जीत की ओर ले गए भारत साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में चैंपियन बन चुका है। 2006, 2016 और 2020 में उसे फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया की नजर इस बार छठी बार खिताब जीतने पर है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *