India Vs England 3rd Test

By dailyindia365.com Feb 16, 2024
India Vs England 3rd Test

India Vs England 3rd Test में  England के गेंदबाजों पर रोहित और जडेजा की शतकीय पारी भारी पड़ी,

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 326 रन पर 5 विकेट हो गए हैं, रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया और उनका भरपूर साथ निभाया हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने, जिन्होंने 110 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैदान पर टिके हुए हैं

India Vs England 3rd Test :- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है,जिसमे से सीरीज का 3rd मैच 15 फरवरी की सुबह 10 बजे से राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने 5 विकेट खोकर 326 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं, रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 11वां शतक पूरा किया और उनके साथ में हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपना चौथा शतक पूरा किया

India Vs England 3rd Test

कप्तान रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के बीच 204 रनो की साझेदारी निभाई

India Vs England 3rd Test मैच में भारत ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया, उसके बाद भारत के 3 विकेट बहुत ही कम स्कोर पर जल्दी गिर गए, जिसमे ओपनर खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच थमा बैठे जिसे जो रूट ने पकड़ लिया, शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रजत पाटीदार भी कुछ कमाल नहीं कर पाए, जिसके बाद रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभाला और 200 रनो से ज्यादा की स्कोर तक पहुंचाया, रोहित शर्मा ने कुल 131 रन बनाए जिसमे 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं और पहले दिन के खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए हैं, कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 11 शतक पूरा किया, उनका 10वा शतक West Indies के खिलाफ 12 जुलाई 2023 को Windsor Park स्टेडियम में आया था, रोहित शर्मा के साथ में रविंद्र जडेजा ने भी अपने टेस्ट करियर का 11वॉ शतक लगाया और दोनो खिलाडियों ने 4th विकेट के लिए 204 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई

Sarfaraz Khan डेब्यू टेस्ट में माता पिता को गले लगकर हुए भावुक’

India Vs England 3rd Test

 सरफराज खान  और ध्रुव जुरेल ने आज भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है, जब से K L Rahul चोट की वजह से बाहर हुए तब से  उस गैप को भरने के लिए  किसी न किसी की जरुरत थी और वह जरुरत सरफराज खान और ध्सरुव जुरेल ने पूरी कर दी, सरफराज खान जैसे ही टेस्ट क्रिकेट की  कैप को पाया वो सीधे उसे अपने पिताजी के पास ले गये जहां पर उनके पिताजी ने उसे अपने माथे पर लगाया और उसे चूमने लगे साथ ही उनके आँखों से आंसू निकल आये, सरफराज खान की अम्मी भी भावुक हो गयी.  सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, जिसका उन्हें आजके दिन  फायदा मिला और उन्होंने इस मौके का  बखूबी फायदा भी उठाया, और चयनकर्ताओं के भरोसे को कायम रहने दिया और लेकिन वह  जडेजा की गलती की वजह से रन आउट का शिकार हो गए और अपनी पारी को एक बड़ी पारी में नही बदल सके, लेकिन उनकी इस 66 रन की पारी से सब का ध्यान इनकी ओर हो गया

भारतीय गेंदबाज दिखाएंगे अपना दम खम

India Vs England 3rd Test मैच में भारतीय गेंदबाजो का बोलबाला रहेगा, क्योंकि भारतीय टीम में आर अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं और उनका बखूबी साथ निभाएंगे जसप्रीत बुमराह जो की पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त किए थे और उनका साथ निभाएंगे मोहम्मद सिराज,

India Vs England 3rd Test

भारत के लिहाज से कैसी है राजकोट की पिच

India Vs England 3rd Test जो की राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस स्टेडियम का पूरी जिम्मेदारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पास है, खेल एक्सपर्ट के मुताबिक इस पिच पर बाल का संपर्क बैट के साथ बहुत अच्छे से होता है जिसके चलते गेदबाजों के लिए इस पिच पर बॉलिंग करना आसान नहीं होगा, हालांकि भारत के शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए है थे, और बाल पिच पर टर्न भी अच्छी हो रही थी, उसके बावजूद हमारे बल्लेबाजों ने स्कोर को मजबूत स्थिति तक ले गए

राजकोट के मैदान में अभी तक कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं अब यह तीसरा मैच खेला जा रहा है इससे पहले भारत 2016 में इंग्लैंड के साथ और 2018 में वेस्टइंडीज से इस मैदान पर भिड़ चुका है, और राजकोट का यह मैदान हमेशा भारत के पक्ष में ही गया है और भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत अच्छा स्कोर खड़ा किया था और 600 से ज्यादा रन एक इनिंग में बनाए थे
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 10 रन, रोहित शर्मा ने 131, शुभमन गिल ने 0, रजत पाटीदार ने पांच, रविंद्र जडेजा ने नाबाद 110 रन, सरफराज खान ने 62 रन और कुलदीप यादव 1 रन बना कर नाबाद हैं
इंग्लैंड की तरफ से Mark Wood ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए और 1 विकेट Tom Hartley को प्राप्त हुआ

Related Post

2 thoughts on “India Vs England 3rd Test”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *