BEST SIX LANE HIGHWEY IN INDIA बनेगा Indore – Ujjain Highway, खर्च होंगे 988 करोड़ रुपए
मध्य प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ 2028 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है, जिसमे सरकार ने Indore-Ujjain Highway में बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है, Indore-Ujjain Highway मे अक्सर बड़े वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है और इसी जाम की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने Indore-Ujjain Highway को SIX LANE करने का निर्णय ले लिया है, इसे लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जल्द ही इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा और वहां से फाइनल मंजूरी मिलते ही इस पर काम करना शुरू कर दिया जायेगा, मध्य प्रदेश सरकार इस सिंहस्थ में दर्शनार्थियों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास में है, जिसमे से मध्य प्रदेश सरकार ने Indore-Ujjain Highway को सिक्सलेन करने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है।
2028 में सिंहस्थ मेला उज्जैन में किया जाएगा
वर्ष 2018 में उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उज्जैन में सिंहस्थ – 2016 को बिल्कुल भव्य तरीके से आयोजित किया गया था, अब पिछले सिंहस्थ के 12 वर्ष के बाद फिर से महाकाल की नगरी उज्जैन में सिंहस्थ 2028 का मेला लगने वाला है, जिसे लेकर शासन में अभी से तैयारी का माहौल बन गया है। सिंहस्थ मेला हमेशा शिप्रा नदी के किनारे लगता है और शिप्रा नदी की भी साफ सफाई की तैयारी शुरू कर दी गई है, शिप्रा नदी Indore Ujjain Highway के किनारे से गुजरती है, जिसकी वजह से Indore Ujjain Highway में SIX LANE का काम भी चलेगा और नदी की साफ सफाई भी की जायेगी उमीद की जा रही है की सिंहस्थ के पहले इसका काम पूरा भी कर लिया जाएगा।
Indore-Ujjain Highway का SIX LANE रूट निर्धारित किया गया
Indore-Ujjain Highway को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा, जिसमे Indore-Ujjain Highway को इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज से उज्जैन के हरीफाटक चौराहे BEST SIX LANE किया जायेगा, इस Indore-Ujjain Highway पर कुल 988 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जायेगी,यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री मोहन यादव के विधानसभा क्षेत्र में आता है, जिसे लेकर वे काफी खुश हैं और प्रोजेक्ट की खुद मॉनिटरिंग करेंगे, उज्जैन में जब से महाकाल लोक कल्याण का निर्माण हुआ है।
traffic की स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है और सिंहस्थ 2028 तक मेले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा रहेगी। श्रद्धालुगण महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शन करेंगे
इस प्रोजेक्ट में बताया गया है की Indore-Ujjain Highway में कई फ्लाईओवर और पुलों का निर्माण किया जाएगा, इसमें 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी और बची हुई राशि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा, और State Highway – 59 को BEST SIX LANE में परिवर्तित कर दिया जायेगा, Indore-Ujjain Highway को SIX LANE में बदलने के लिए पहले MPRDC के द्वारा सर्वे करवाया गया था और उस सर्वे की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के पास भेज दिया गया था ,जिसके बाद उस फाइल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया है मंजूरी पास होते ही सड़क पर काम करना अक्टूबर माह के अंत तक चालू कर दिया जाएगा Indore-Ujjain Highway की मरम्मत MPRDC के द्वारा की जाएगी।
Indore-Ujjain Highway पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है और इस हाईवे में काफी ज्यादा गड्ढे देखे जाते हैं जिसकी वजह से वहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है और उस वजह से कई लोगों की जाने भी चली जाती हैं इसको highway को सिक्स लेन करने की मांग बहुत समय से चल रही है लेकिन कभी सरकार ने कभी इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया और अब सिंहस्थ 2028 जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सरकार ने इस हाईवे के उपर ध्यान देना शुरू कर दिया है और अब Indore-Ujjain Highway को सिक्स लेन करने की तैयारी पूरी कर ली है।
Indore मेट्रो का विस्तारीकरण उज्जैन तक किया जाएगा
सिंहस्थ के चलते डॉ मोहन यादव पहले ही घोषणा कर चुके हैं की इंदौर मेट्रो का संचालन इंदौर से लेकर उज्जैन तक किया जाएगा जिससे उज्जैन जाने वाले सभी दर्शनार्थियों को एक बहुत ही अच्छा विकल्प मौजूद होगा, इंदौर मेट्रो को इस साल के अंत तक पूर्ण कर दिया जायेगा।