IQOO Neo 9 Pro 120W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ भारत में लॉन्च, साथ में मिलेगा बेहतरीन गेमिंग का मजा

By dailyindia365.com Feb 23, 2024
iQOO Neo 9 Pro

IQOO सीरीज का धमाकेदार फ़ोन अब चाइना के बाद किया भारत में एंट्री,

iQOO Neo 9 Pro

IQOO Neo 9 Pro launched in India:- आज गुरुवार 22 फरवरी के दिन vivo की पैरेंट कंपनी IQOO ने अपना सबसे एडवांस और बेहतरीन मोबाइल को IQOO Neo 9 Pro को इंडिया में लॉन्च कर दिया है इस फोन में आपको मिलेगा  स्नैपड्रैगन 8 gen 2 का प्रोसेसर ।
iQOO Neo 9 Pro:- vivo की पैरेंट कंपनी iQOO का नया मोबाइल “iQOO Neo 9 Pro” भारत में 22 फरवरी को लॉन्च हो रहा है। भारतीय बाजार में यह मोबाइल 32000 रुपये के रेंज में उपलब्ध हो जायेगा। इस स्मार्टफोन में 3 वेरिएंट और 2 कलर में उपलब्ध रहेंगे।
iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 5160mAh की भारी भरकम बैटरी दी गई है, और कैमरा लवर्स के लिए शानदार 50 mp का Sony IMX 920 कैमरा सेंसर दिया गया है।

iQOO Neo 9 Pro में मिलेगी ये सारी खूबियां

  1. iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड स्क्रीन मिलेगी जिसमे 144hz तक रिफ्रेश रेट हो सकता है और 3000 nits तक पीक ब्राइटनेस मिलेगा,

  2. iQOO Neo 9 Pro एंड्रॉयड 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है, इसमें कुल 3 एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड और 4 वर्ष तक सिक्योरिटी पैच अपग्रेड मिलेगा,

  3. iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में पीछे की तरफ वेगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है,

  4. यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाला सबसे किफायती फ़ोन है ,

  5. IP54 डस्ट एंड स्प्लेस प्रूफ,

VIVO का फ़ोन है तो सर्विस की नो चिंता,

iQOO VIVO का सब ब्रांड है और भारत में VIVO के 670 से भी ज्यादा सर्विस सेंटर हैं तो अब ऐसे में आपको iQOO Neo 9 Pro लेने के बाद किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है हो सकता है की आपके शहर में भी इसका सर्विस सेंटर हो अधिक जानकारी के लिए आप स्क्रीन में दिए गए नंबर पर काल कर सकते हैं।

iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro गेमिंग के लिए है शानदार फ़ोन मिलेंगे FLAGSHIP जैसे फीचर,

इस फोन में गेम खेलने वालों के लिए कंपनी ने इसमें ग्राफिक कार्ड भी डाल रखा है, इस स्मार्टफोन में iQOO ने अपने 12 सीरीज में जिस कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया है वही कूलिंग सिस्टम iQOO Neo 9 Pro 5g में भी दिया गया है, इसका वेपर चैंबर 6043mm² का है, इस कूलिंग सिस्टम से फोन कभी भी ज्यादा Heat नही करेगा, और कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस iQOO Pro 9 मे 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के 2 कैमरे फोटो शूट के लिए मिलेंगे, इस फोन से रात में फोटो खींचने पर ज्यादा अच्छी क्वालिटी की दिखाई देती है।
इस iQOO Neo 9 Pro फोन में फास्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है, साथ में ram भी 12 gb तक दी गई है, फोटो और वीडियो रखने वालों के लिए 256gb का अच्छा खासा स्टोरेज भी दिया गया है।

iQOO Neo 9 Pro In the box,

iQOO सीरीज में vivo बाकि falgship phones की तरह एसेसरीज देने में कंजूसी नहीं करता है आपको iQOO Neo 9 Pro के बॉक्स में ट्रांसपेरेंट बैक कवर साथ ही  उसके यूजर मैनुएल्स सिम इंजेक्टर  पिन और 120 वाट का एक सुपरफास्ट type C  TO type C के चार्जिंग केबल के साथ मिलेगा।

iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro कहाँ खरीद सकते हैं,

आप इस  iQOO के फ़ोन को ऑनलाइन AMAZON की वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसकी कीमत 34999 से सुरु होकर 36999  तक जाती है.

IQOO Neo 9 Pro Specification chart

Feature

Specification

Display

6.78 inches, 111.7 cm2 (~89.7% screen-to-body ratio)

Processor

Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)

RAM

 8GB to 12GB LPDDR5X RAM

Storage

128GB or 256GB , no memory card slot UFS 4.0

Rear Camera

with dule camera setup

50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.49″, PDAF, OIS

50 MP, f/2.0, 119˚ (ultrawide), 1/2.76″, 0.64µm, AF

Front Camera

16 MP, f/2.5, (wide)

Battery

5160 mAh, non-removable , 1-100% in 26 min (advertised)

 120W wired, 1-40% in 9 min (advertised)

Operating System

Android 14, OriginOS 4

Connectivity

WLAN

Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, dual-band

Bluetooth

5.4, A2DP, LE, aptX HD aptX Adaptive

Positioning

GPS, GALILEO, GLONASS, BDS, QZSS

NFC

Yes

Infrared port

YES  dependent market/region

Radio

No

USB

USB Type-C 2.0 OTG

Sensors

Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro

proximity, compass,.

Biometric Authentication

Fingerprint (under display, optical)

Dimensions

163.5 x 75.7 x 8 mm or 8.3 mm.

Weight

190g-196G.

Colors

Black, Blue, Red.

यह भी पढ़ें :- OnePlus 12R review- जानिए कैसा है वनप्लस का ये धमाकेदार फ़ोन, कीमत सिर्फ 

यहाँ देखें IQOO Neo 9 Pro का video

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *