James Anderson ने कुलदीप यादव को आउट करके अपने टेस्ट क्रिकेट का 700वां विकेट प्राप्त किया, जल्द ही टूटेगा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी और तेज गेंदबाज James Anderson ने धर्मशाला में हो रहे Ind vs Eng Test Series के 5वें मैच में कुलदीप यादव के रूप में 700 विकेट प्राप्त कर लिया हैं और टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिए हैं।
James Anderson 700 Test Wicket – Ind vs Eng Test Series के आखिरी मैच के (9 मार्च) तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज और वरिष्ठ गेंदबाज James Anderson ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है जिसमे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल कर चुके हैं, जेम्स एंडरसन ने कुलदीप यादव को अपना 700वां शिकार बनाया है, James Anderson अभी 41 वर्ष के हैं और लगभग 21 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बिता चुके हैं, जेम्स एंडरसन 700 विकेट के क्लब में एंट्री करने वाले अब तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं उनसे पहले यह कारनामा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न ने हासिल किया था, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 187 मैच खेल चुके हैं और निश्चित ही उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न के रिकॉर्ड के उपर होगी। जेम्स एंडरसन को 700 विकेट हासिल करने के लिए 187 मैच खेलने पड़े पीतो वहीं शेन वार्न को 700 विकेट हासिल करने के लिए 144 मैच खेलने पड़े और मुथैया मुरलीधरन ने 116वें मैच में 700 विकेट प्राप्त लिए थे, जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में कुल 117 विकेट हासिल किए हैं, James Anderson ने 20 वर्ष की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और आज वो 41वर्ष के हो चुके हैं, Ind vs Eng Test Series जब शुरू हुई थी तब जेम्स एंडरसन के 690 विकेट के आंकड़े पर थे और अब सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने अपने 700 विकेट पूरे कर लिए।
James Anderson 700 Test Wicket से आगे सिर्फ मुरलीधरन और वार्न
James Anderson ने Ind vs Eng Test Series में कुलदीप यादव को जेम्स फोक्स के हाथों से कैच थमा कर अपना 700 विकेट पूरा किया, और उनके इस 700 विकेट के क्लब में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी उनसे आगे हैं, हालांकि अब एंडरसन की उम्र टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से बहुत ज्यादा हो चुकी है लेकिन फिर भी वो दिवंगत खिलाड़ी शेन वार्न के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे, शेन वॉर्न ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 145 मैच खेले और कुल 708 विकेट हासिल किए और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सर ने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट हासिल किए हैं, जेम्स एंडरसन फिलहाल शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड सकते हैं, अब आगे देखना होगा की वो अपने करियर को कहा तक ले जा सकते हैं।
James Anderson 700 Test Wicket का करियर रहा शानदार.
इंग्लैंड के इस घातक गेंदबाज James Anderson 700 Test Wicket का करियर बहुत ही शानदार रहा और हमेशा वो टेस्ट क्रिकेट में टॉप 10 में बने रहते थे, उन्होंने कुल 187 टेस्ट मैच के 348 परियों में 700 विकेट हासिल किए हैं और कुल 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट प्राप्त किए हैं और एकदिवसीय क्रिकेट के 194 मैचों में 269 विकेट प्राप्त किए हैं जिसमे 2 बार 5 विकेट हासिल किए हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 187 मैच में 1353 रन बनाए हैं जिसमे 1 अर्धशतक भी शामिल है, उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 39,781 गेंदे डाली हैं उनका बेस्ट बॉलिंग स्कोर 42 रन देकर 7 विकेट है, और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का बेस्ट बॉलिंग स्कोर 23 रन देकर 5 विकेट है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी इंडिया टूर के दौरे पर है ओर यह Ind vs Eng Test Series में इंडिया टीम 3-1 से फिलहाल आगे चल रही है, और धर्मशाला में चल रहा यह 5वां मैच भी इंग्लैंड की टीम से निकल चुका है. उन्हें हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया था और दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट और तीसरे टेस्ट मैच में कुल 1 विकेट और चौथे टेस्ट मैच में कुल 2 और पांचवे टेस्ट मैच में कुल 2 विकेट प्राप्त किए और कुल मिलाकर पूरी Ind vs Eng Test Series में 10 विकेट हासिल किए।
टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन :- 800 विकेट
2. शेन वार्न :- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन :- 700 विकेट
4.अनिल कुंबले :- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड :- 604 विकेट.
यह भी जाने – R Ashwin हुए 500 विकेट के क्लब में शामिल, भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने