प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ संभल जिले में पहुंचे हैं और Kalki Dham के निर्माण की आधारशिला रखेंगे,
आज 19 फरवरी का दिन उत्तर प्रदेश के लिए एक नई पहचान लेकर आया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए हैं जहां वो भगवान विष्णु के दसवें अवतार भगवान कल्कि के Kalki Dham मंदिर का शिलान्यास करने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पहुंचे हैं। भगवान कल्कि को कलयुग में कालचक्र का राजा कहा गया है क्योंकि भगवान कल्कि ही आने वाले हजार वर्ष की परिकल्पना तय करेंगे, आज 19 फरवरी सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के संभल जिले का दौरा कर रहे हैं जहां पर प्रधानमंत्री मोदी Kalki Dham की आधारशिला रखेंगे, यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है क्योंकि अभी कुछ समय पहले 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है, और ऐसे समय पर एक और मंदिर की नींव रखना पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व महसूस करवाता है। वहीँ साथ ही साथ में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1 बजकर 45 मिनट पर ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
कल्कि को भगवान विष्णु का रूप माना गया है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह Kalki Dham मंदिर का शिलान्यास करने के बाद कहा की मैं अपने बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे Kalki Dham मंदिर का शिलान्यास करने को मिला, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मंदिर उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान देगा, बताया गया कि इस मंदिर के निर्माण में उपयोग होने वाले पत्थर और राम मंदिर में उपयोग हुए पत्थर दोनो एक ही जगह बंसी पहाड़पुर के उपयोग किए गए हैं। इस Kalki Dham की पूरी देखरेख kalki dham Trust के द्वारा की जाएगी, पुराणों में बताया गया है की भगवान विष्णु के 10वें अवतार को भगवान कल्कि का रूप माना गया है और पूरे मंदिर में 10 गर्भगृह का भी निर्माण किया जाएगा और सभी अवतारों को अलग-अलग आकृति में स्थापित करेंगे।
5 साल का समय लगेगा Kalki Dham मंदिर निर्माण में,
Kalki Dham मंदिर निर्माण के लिए कुल 5 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है, और मंदिर निर्माण की जगह भी निर्धारित कर दी गई है। यह Kalki Dham मंदिर बहुत विशाल रूप में बनाया जायेगा क्योंकि इस मंदिर के निर्माण के बाद उसमे दर्शन करने वाले श्रद्धालु गण की भीड़ भी बहुत मात्रा में दिखाई देगी, Kalki Dham मंदिर में गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया जाएगा और इस मंदिर को बनाने में 5 साल का समय लगेगा, मंदिर ट्रस्ट के द्वारा बताया गया है की इस मंदिर की ऊंचाई 108 फिट के करीब रखी जायेगी।
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुए मंदिर शिलान्यास में शामिल,
Kalki Dham मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गर्भगृह में दिखाई दिए, और मंदिर का शिलान्यास होने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके इस काम के लिए धन्यवाद भी दिया। मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में दूर दूर से साधु संत उपस्थित हुए, आचार्य प्रमोद कृष्णम के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंच से प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह 19 फरवरी का दिन सम्पूर्ण भारत के लिए बहुत ही गौरव का क्षण है उन्होंने कहा की अब पूरे देश में एक नई ऊर्जा का विस्तार हो रहा है और आबूधाबी में बने पहले विराट मंदिर का उद्घाटन किया।
भगवान विष्णु के कुल 10 अवतार के नाम इस प्रकार है,
1. मत्स्य अवतार.
2. कूर्म अवतार.
3. वराह अवतार.
4.भगवान नृसिंह.
5. वामन अवतार.
6. श्रीराम अवतार.
7.श्री कृष्ण अवतार.
8. परशुराम अवतार.
9. बुद्ध अवतार.
10. कल्कि अवतार.
अन्य इसी प्रकार की ख़बरों को पढने के लिए आप Dailyindia365 से जुड़े रहिये.