Lal Salaam Movie review,lal Salaam के साथ रिलीज हुई, साउथ सुपरस्टार Ravi Teja की Eagle-
Lal Salaam Movie review मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म आज सिनेमाघरों में लग गई और उनके साथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म Eagle भी सिनेमाघरों में लग गई है, Lal Salaam Movie को डायरेक्ट उनकी बेटी Aishwarya Rajinikanth ने की है और वे लंबे समय के बाद किसी फिल्म को निर्देशित कर रही हैं।
Lal Salaam Movie में रजनीकांत के अलावा Vishnu Vishal और Vikranth मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं, Lal Salaam Movie के ट्रेलर को पहले ही रिलीज किया जा चुका था, जिसमे रजनीकांत का मोइनुद्दीन भाई वाला रोल दिखाया गया था, जैसे ही फिल्म में रजनीकांत की एंट्री होती है वैसे ही तुरंत शीटी बजना शुरू हो जाती है, दर्शकों ने बताया की पहले पार्ट में उतना मजा नहीं आया और पहले पार्ट में थोड़ा इमोशनल सीन ज्यादा दिखाया गया है और दूसरे हाफ में मूवी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती हैं, फिल्म लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी है और मीडिया सूत्रों से पता चला है की फिल्म पहले दिन पर लगभग 10 करोड़ की कमाई कर सकती है और अगले दिन शनिवार और रविवार की कमाई में उछाल देखी जा सकती है।
एक बार पहले टल चुकी है रिलीज
पहले यह फिल्म पोंगल के त्योहार पर रिलीज हो रही थी लेकिन किसी कारण की वजह से इसको 9 फरवरी को रिलीज किया गया, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने बहुत ही शानदार निर्देशन किया है और गाने को कंपोज A R Rahman ने किया है, फिल्म को बहुत ज्यादा लोगो से प्यार मिल रहा है, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी सारे रिकॉड को तोड़ दिया है, इस फिल्म में ऐश्वर्या और रजनीकांत का एक कॉम्बिनेशन देखने को मिला है , रजनीकांत एक स्पेशल कैमियो का रोल करते नजर आ रहे हैं।
दर्शकों ने बताया की इस फिल्म में स्पोर्ट्स ड्रामा दिखाया गया है यह फिल्म विष्णु विशाल के आसपास घूमती है , क्योंकि वह अपने गांव का सबसे ईमानदार व्यक्ति होता है, उसे अपने गांव में बहुत संघर्ष करना पड़ता है , इतने संघर्ष के बाद भी वहा एक व्यक्ति विष्णु के बारे में बोलते हैं की वो अपने गांव को एक अलग सम्मान दिलवाएगा , वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है और क्रिकेट को माध्यम बनाकर अपने गांव की तरक्की दिलाना चाहता है लेकिन उसके रास्ते में बहुत सी रुकावट पैदा हो जाती है लेकिन वह इन समस्याओं को पार करके निकल जाता है। इस मूवी के माध्यम से रजनीकांत एक संदेश देने की कोशिस करते हैं। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की फिल्म को लेकर यूजर्स ने बाढ़ ला दी है। हर तरफ तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लाल सलाम का दूसरा हाफ जबरदस्त है। इसे देखकर आपको बहोत मजा आएगा एक दुसरे यूजर ने लिखा Laal salam पैसा वसूल है। एक और यूजर ने लिखा थलाइवा की एक और ब्लॉकबस्टर। इस फिल्म को थलाइवा की सबसे अच्छी फिल्म बताया जा रहा है।
Lal Salaam vs Eagle कैसी रही प्रतिक्रिया-
Lal Salaam movie और Eagle दोनो ने ही अच्छा प्रदर्शन किया, और इनमे कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। जहा Lal Salaam एक स्पोर्ट्स ड्रामा बेस्ड मूवी है वही पर Eagle एक एक्शन से भरपूर मूवी है, Lal Salaam Movie में रजनीकांत, मोइनुद्दीन भाई का लुक एक अलग ही लेवल का दिखाई देता है,इस फिल्म में उनका किरदार बहुत ही जबर्दस्त दिखाई देता है, रजनीकांत के फैंस ने सभी सिनेमाघरों के पोस्टर पर पर उनको फूल मालाएं पहनाई, इनकी मूवी को 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है, इस मूवी से ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशन के क्षेत्र में अपनी दोबारा वापसी की है। वहीँ पर Eagle की बात की जाए तो दर्शकों से इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है यह भी एक मास मसाला एक्शन फिल्म है इसमें Eagle मूवी में अंदर रवि तेजा का लुक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन लग रहा है।