लांच होने वाली है Mahindra XUV300 Face-lift जानिये CAR के बारे में डिटेल्स-
महिंद्रा&महिंद्रा अपनी पॉपुलर व्हीकल सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300के Face-lift मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है ऑटोकार के मुताबिक, Mahindra Mahindra XUV300 Face-lift मार्च 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी june 2024 tk XUV300 Face-lift के इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है इसी दौरान कंपनी अपनी अभी के मॉडल कॉम्पैक्ट SUV XUV 300 की कीमतों में heavy discount दे रही है। अभी क्या करने में समझदारी है आइए विस्तार से जानते हैं।
कैसी है XUV300 Facelift
दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड कार XUV300 Face-lift को लॉन्च करने वाली है। ग्राहक बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं। अपकमिंग कार आने वाले हफ्तों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी । इस कार का मार्कट में मुकाबला टाटा नेक्सन, सोनेट, वेन्यू और ब्रेजा से होगा । लॉन्च से पहले ही कार की फोटो टेस्टिंग के दौरान लीक हो गई है । लीक हुए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि महिंद्रा की नई एक्सयूवी300 दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिले हैं। महिंद्रा इस कार के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइटबार देने के अलावा कई अन्य बदलाव करने वाली है। कार का पिछला हिस्सा लगभग समान नजर आ रहा है, हालांकि इसकी बॉडी में कुछ बदलाव मिलने की संभावना भी जताई गई है। इन बदलवों में दूसरे डिजाइन की ग्रिल, बोनट और बंपर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर लुक और स्टाइल के मामले में ये नई एसयूवी पिछले मॉडल से लगभग पूरी तरह अगल हो सकती है। कार के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव होंगे और लेकिन नई XUV300 में एक नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड और अपडेटेड 10inch इंफोटेनमेंट सिस्टम होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। नई XUV300 Face-lift की कीमतों की बात करें तो अभी के सभी माडलों पर 60 हजार से 1.20 लाख तक महंगी हो सकती है सही कीमत का पता XUV300 Face-lift के लांच होने के बाद ही पता चलेगा।
XUV300 Discounts&Deals
हम आपको Dailyindia365 के पोस्ट में आपको अभी मिल रही XUV300 में मिल रहे discount के बारे में बताना चाहेंगे और यह गाड़ी लेते समय एक महत्त्वपूर्ण फैक्टर है चलिए, अब आपको बताते हैं कि महिंद्रा एक्सयूवी300 के किस-किस वेरिएंट पर आपको कितना फायदा मिल सकता है।सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा एक्सयूवी300 के 2023 मॉडल के डीजल इंजन ऑप्शन में टॉप वेरिएंट W8 पर मिल रहा है, जो कि 1.82 लाख रुपये का है। इस वेरिएंट के 2024 मॉडल पर भी ग्राहकों को 1.57 लाख रुपये तक के फायदे मिल जाएंगे। बाद बाकी XUV300 TGDi मॉडल्स और पेट्रोल W8 (O) वेरिएंट्स पर क्रमश 1.75 लाख रुपये और 1.73 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इन दोनों वेरिएंट के इस साल के मॉडल पर भी अच्छी-खासी छूट मिल रही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 पर इस महीने मिल रहे फायदे कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सटेंटेड वॉरंटी और ऑफिशियल ऐक्सेसरीज के रूप में हैं।
Facelift का इंतजार करें या –
Facelift का इंतजार करें या अभी लें या फिर आप मार्च तक रुककर updated Mahindra XUV300 Face-lift की तरफ रुख कर सकते हैं पर ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको इस नई XUV300 के लिए कम से कम 1 लाख रुपये से जादा देना होगा औऱ ये गाड़ी का सिर्फ facelift variant होगा तो बात यहां आती है कि गाड़ी में cosmetics changes मतलब कि सिर्फ दिखाते वाले परिवर्तन के लिए इतना पैसा ज़्यादा देना कहाँ तक उचित है।
1.2-लीटर TGDI इंजन से लैस होगी XUV300 Face-lift
मौजूदा कार में एक 1.5-लीटर डीजल, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.2-लीटर TGDI का इंजन आती हैं और अभी तक कि जानकारी के अनुसार Mahindra XUV300 Face-lift में पावरफुल 131bhp, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल (TGDI) इंजन के साथ आइसिन शोर्स 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ आ सकती है।