Realme Narzo 70 Pro 5G price in india & Specification

By dailyindia365.com Mar 20, 2024

Realme Narzo 70 Pro 5G जानिये कैसा है रियलमी का ये शानदार फोन:-

चीनी स्मार्टफोन कम्पनी रियलमी ने अपनी narzo सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम Realme Narzo 70 Pro 5G है आपको इस फोन में मिलेगी 8 gb ram के साथ 256 gb तक कि स्टोरेज और 5000 mAH की बैटरी जो दिनभर काम करने के लिए पर्याप्त है। dailyindia365 के इस आर्टिकल में हम Realme Narzo 70 Pro 5G के price in india & Specification के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Realme Narzo 70 Pro 5G 

Realme Narzo 70 Pro 5G price in india:-

Realme Narzo 70 Pro 5G यह फोन 8GB Ram & 128 GB स्टोरेज और 8 GB Ram& 256 GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके 128 GB वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपए और 256 GB वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है। Realme Narzo 70 Pro 5G के बेस मॉडल पर 1000 का डिस्काउंट और टॉप मॉडल पर 2000 तक का डिस्काउंट ऑनलाइन इ कॉमर्स वेबसाइट AMAZON पर मिल रहा है। आपको इस फोन की पहली सेल 19 मार्च को मिलेगी और दूसरी सेल 22 मार्च को कम्पनी की ऑफिशल वेबसाइट जो amazon india पर देखने को मिलेगी। रियलमी इस फोन के साथ ऑफर में 2,299 रुपए की कीमत का realme t300 tws ईयरफोन भी साथ में दे रहा है।

Realme Narzo 70 Pro 5G 

Realme Narzo 70 Pro 5G specification

Realme Narzo 70 Pro 5G  मार्केट में अच्छे कैमरा प्रदर्शन के लिए जाना जाता है इसमें आपको मिलता है Triple Camera का सेटअप जिसमे  50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो AI लेंस कैमरा मिलेगा जो आपस में मिलकर AI की मदत से आपको  शानदार फोटोग्राफी का मौका देते हैं।  इसमें आपको मिलने वाले कैमरा फीचर्स इस प्रकार से हैं

Photography Functions: Night Mode、Photo Mode、Street Mode、Portrait Mode、High Pixel、Professional Mode、Panoramic view、Macro、Super Text、Super Group Portrait、Tilt-shift 、Long Exposure Photo

Video Recording Functions: Video, Movie Mode, Slow Motion, Time-lapse, Dual-view video,Tilt-shift

Oneplus 12R सेल्फी कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको मिलता है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जिससे आप हाई क्वालिटी फोटो शूट कर सकते हैं इसमें आपको मिलने वाले कैमरा फीचर्स इस प्रकार से हैं:-

Front Camera Function: Video,Time-lapse, Dual-view video Front Video Function: Support 1080P / 30fps Video Recording Support 720P / 30fps Video Recording.

Realme Narzo 70 Pro 5G Processor

Realme Narzo 70 Pro 5Gके स्मार्टफोन में आपको

Mediatek Dimensity 7050 (6 nm)  का दमदार पावरफुल Processor मिलता है जिसकी एवरेज क्लॉक स्पीड 2.9 तक जाती है और यह फ़ोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है जिसमे आपको REALME के Realme UI 5.0 का सपोर्ट भी मिलता है. जिससे यूजर को मिलता है शानदार एक्सपीरियंस

Realme Narzo 70 Pro 5G Display & Battery

Realme Narzo 70 Pro 5G  के स्मार्टफोन में आपको मिलती है 6.67 inches की OLED स्कीन जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 pixels (~395 ppi density) के साथ आता है जो 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है इसमें आपको 2000 निट्स तक की PEAK ब्राइटनेस मिलेगी जो की तेज़ धुप की  रौशनी में काम करने के लिए भी  पर्याप्त है। Realme Narzo 70 Pro 5G के  Battery बैकअप की बारे में बात की  जाए तो इसमें आपको मिलती है 5000 mAh की  non-removable जो आपको मल्टीटास्किंग हैवी गेमिंग करने के लिए पर्याप्त है इससे आपको 23 से 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप।

Realme Narzo 70 Pro 5G 

Realme Narzo 70 Pro 5G  Specification:-

Realme Narzo 70 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमे आपको 6.67- inch का फुल HD डिस्प्ले OLED के साथ आता है जो की 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसके डिस्प्ले में आपको रेनवाटर टच और सनलाइट जैसे यूनीक फीचर भी देखने को मिलेगा प्रोसेसर की बात करें तो इसमे आपको MediaTek Dimensity 7050 5G का प्रोसेसर देखने को मिलेगा Realme Narzo 70 Pro 5G के डिटेल्स स्पेसिफिकेशन को आप टेबल के माध्यम से जानिये.

Feature

Specification

Display

6.67 inches, 107.4 cm2 (~87.3% screen-to-body ratio)

Processor

Mediatek Dimensity 7050 (6 nm)

RAM

 8GB LPDDR5X RAM

Storage

128GB or 256GB internal

Rear Camera

50 MP, f/1.9, 24mm (wide), 1/1.56″, PDAF, OIS
8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
2 MP, f/2.4, (macro)

Front Camera

16 MP, f/2.5, 24mm (wide), 1/3.0

Battery

5000 mAh, 67W wired, 1-50% in 19 min (advertised)

Operating System

Android 14, Realme UI 5.0

Connectivity

WLAN
Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth
5.2, A2DP, LE
Positioning
GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFC
No
Radio
No
USB
USB Type-C 2.0

Sensors

Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass

Biometric Authentication

Fingerprint (under display, optical)

Dimensions

163 x 75.5 x 8 mm

Weight

195G

Colors

Green, Gold

 

Realme Narzo 70 Pro 5G वीडियो:-

 

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *