कौन सी टीम फाइनल में सामना करेगी india u19 टीम के साथ,pak vs aus u19 world cup semi final 2024 में होगा रोमांचक मुकाबला
Icc U19 cricket world cup 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है और सभी दर्शकों की नजरें कल 8 फरवरी के दिन होने वाले Pak vs Aus U19 world cup semi final 2024 मे टिकी रहेगी आखिर कौन सी टीम सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला जीतकर india टीम से भिड़ेगी ।अभी तक के पूरे टूर्नामेंट में india टीम का pakistan और australia टीम के साथ कोई मुकाबला नहीं हुआ है,यही हाल कल के मैच में भी देखने को मिलेगा क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में एक भी बार australia और pakistan की आपस में भिडंत नही हुई है , दोनो ही टीमों का अभी तक का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है चाहे दोनो टीमों की बल्लेबाजी की बात की जाए या गेंदबाजी की, दोनो ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
Icc U19 cricket world cup 2024 में अब तक
इस icc u19 cricket world cup 2024 में india टीम ने south africa को उसी के घर में हराया है अब सभी दर्शकों की नजरें Pak vs Aus U19 world cup semi final 2024 के बीच होने वाले दूसरे मैच पर टिकी हुई हैं , दोनो ही टीमों ने अपने पूरे मुकाबले जीते हैं जबकि australia टीम का एक मुकाबला ड्रा हो गया था। दोनो ही टीम अच्छी फॉर्म में चल रही हैं जिसके चलते मुकाबला कांटे का होगा। pakistan टीम ने 5 में से 5 मुकाबले जीते हैं और australia टीम ने 5 में से 4 मुकाबले जीते और एक मैच बिना रिजल्ट के ही हुआ जिसमे दोनो टीमों को 1- 1 प्वाइंट दे दिया गया था।
Pakistan प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन
Pakistan टीम का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत रहा है , फिर चाहे उसके बल्लेबाजी की बात की जाए या फिर गेंदबाजी की, दोनो ही क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर वहीं पर austraila टीम की बात करे तो उसकी बल्लेबाजी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है, और उसके फील्डिंग की बात की जाए तो अपेच्छओं के विपरीत अद्भुत है।
टीम india का प्रदर्शन शानदार रहा
India टीम ने पहले सेमीफाइनल में south africa को हराकर 6वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है , india टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में 6 के 6 मुकाबले जीत कर फाइनल में जगह बना ली है , अब उसका मुकाबला 11 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम के साथ होगा , ग्रुप स्टेज में खेले गए तीनों मैचों को जीत कर उसने सुपर – 6 में जगह बनाई थी और वहा पर खेले गए दोनो मुकाबले जीत कर के सेमीफाइनल में जगह बनाई और वहा भी शानदार जीत दर्ज की।
India टीम की बात की जाए तो उसने अभी तक कुल 5 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है जिसमे वर्ष 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 में विजेता बना और australia टीम वर्ष 1988, 2002, 2010 में विजेता बनी और pakistan टीम 2004, 2006 में विजेता रही है. दोनो ही टीमें सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और 2024 के मुकाबले को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी।
pak vs aus u19 world cup semi final team squad in pak vs aus u19 world cup semi final 2024
पाकिस्तान U19 टीम: शामिल हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (कप्तान/विकेटकीपर), अहमद हसन, उबैद शाह, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, अली असफंद, अमीर हसन, अली रजा, मोहम्मद जीशान, खुबैब खलील, नवीद अहमद खान, मोहम्मद रियाजुल्लाह। ऑस्ट्रेलिया U19 टीम: हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, कैलम विडलर, एडन ओ कॉनर, लाचलान एटकेन, महली बियर्डमैन, हरकीरत बाजवा, कोरी वास्ले।
यहाँ देख सकेंगे Pak vs Aus U19 world cup semifinal का लाइव प्रसारण
भारत में Icc U19 cricket world cup 2024 का लाइव प्रसारण 8 फ़रवरी को भारतीय समय अनुसार Pak vs Aus U19 world cup semi final मैच का दोपहर 1.30 से Disney Plus Hotstar पर और टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर live देख सकते हैं।
Icc u19 वर्ल्डकप 2026 मेजबान देश जिम्बाब्वे और नामीबिया
Icc u19 world cup 2026 के मेजबान देश जिम्बाब्वे और नामीबिया होगे। Icc ने इसकी पुष्टि कर दी है की दोनो देश साथ मिलकर इस icc के टूर्नामेंट को होस्ट करेंगे।