Paytm Payments Bank RBI-के किन नियमों का पालन न करने के कारण हुआ बैन

By dailyindia365.com Feb 5, 2024
paytm payments bank rbi

Paytm payments bank RBI ने BAN क्यों किया आखिर पता चल ही गया,अपने अकाउंट में रखे पैसे को सुरक्षित कैसे करें-

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक आदेश निकाला जिसमें कहा गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब नए ग्राहकों को नहीं जोड़ सकती है पर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI ने अपनी तरफ से यह स्पष्टीकरण दिया कि उसके पहले के ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा

Paytm Payments Bank ने RBI के नियमों की अनदेखी की-

कुछ दिन पहले यह खबर सुनने को मिलती है कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बंद करने की बात कही है Paytm payments bank आज के दिन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के मामले में एक ऐसा नाम बन चुका है जिसे हर कोई जानता है और उसका इस्तेमाल भी कर रहा है और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए इसे बंद करना कोई छोटी बात नहीं है रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जिस तरह से इस पर शिकंजा कसा है और पेटीएम बैंक के ऊपर रोक लगाने की बात कही है.बहुत ही चौंकाने वाली बात निकल कर सामने आई है क्योंकि पेटीएम रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ एक रजिस्टर्ड बैंक है और उसी के सभी नियम को फॉलो भी करता है और आरबीआई से लाइसेंस भी लिया हुआ है

Paytm Payments Bank RBI-

Paytm payments bank  RBI की नियमावली को सही तरीके से नहीं मानने के कारण और अपनी कुछ गलत आदतों की वजह से इन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि क्योंकि RBI को लगा कि Paytm payments bank किसी भी प्रकार की पारदर्शिता को प्रदर्शित नहीं कर रहा है जिससे पेटीएम में रखें पैसों का गलत इस्तेमाल हो सकता है और पेटीएम के ग्राहकों का पैसा भी खतरे में पड़ सकता है.

Paytm Payments Bank RBI kyc

कुछ सूत्रों से पता चला है की पेटीएम को बंद करने के कुछ कारण सामने आए हैं जिसमें बताया गया था की इन नियमों का पालन करना होगा पर उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसमे पहला कारण बताया गया है कि KYC सभी ग्राहकों का सही तरीके से नहीं किया गया इसलिए Paytm payments bank RBI ने बंद करने का आदेश दिया है.

RBI ने केवाईसी से छेड़छाड़ छेड़छाड़ के चलते 2021 में एक चेतावनी दी थी जिसमें कहा गया कि आप 2022 में नए ग्राहकों को नहीं जोड़ेंगे और फिर पिछले साल पेटीएम पर 5 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था इसके बावजूद भी Paytm payments bank  RBI के नियमों को नजरअंदाज किया
Paytm payments bank ने अपने बहुत सारे ग्राहकों का KYC नहीं करवाया था और यह आंकड़ा लाखों के ऊपर था और दूसरी तरफ उन्होंने एक ही PAN CARD पर सैकड़ो account खोले थे जिसमे की 1 पैन कार्ड को लगभग 100 से 1000 खाते में उपयोग किया जा रहा था जिससे कि पैसे की हेरा फेरी की शंका भी होती है और यह सब जिम्मेदारी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की होती थी लेकिन उन्होंने के ऊपर ध्यान नहीं दिया और आरबीआई के नियमों को दरकिनार करते चले गए

Paytm Payments Bank RBI kyc - know your costomer

KYC का फुल फॉर्म होता है know your costomer,

KYC का मतलब नो योर कस्टमर ( Know Your Customer) है, ये कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टमर्स KYC फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि की फोटो कॉपी अपने सुविधा अनुसार जमा करा करते हैं.

Payments bank को कैसे लाया गया

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रघुराम राजन ने देखा कि बैंकों को देश के कोने-कोने और गांव-गांव में नहीं पहुंचा जा लगता है जिसके चलते उन्होंने एक बैंक की तरह ही सुविधा चालू की जिसमें ग्राहक  ₹10000 रुपए बैंक में डाल सके और इसमें कुछ नियम भी बताए गए जिसमें से बताया गया कि इसमें credit card भी नहीं दिया जाता है और इसमें ₹100000 से ज्यादा जमा नहीं कर सकते लेकिन paytm bank से इन सब नियमों को दरकिनार करते हुए इसके उल्टा ही काम किया है उन्होंने इसमें क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवाएं और 2 से 5 लख रुपए तक रुपए भी इसमें रखे जाने लगे और इसी कारण से इसमें घोटाले होने लगे.
Paytm payments bank RBI के द्वारा BAN होने के बाद अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि हम आरबीआई के सभी नियमों का पालन करते हैं और करते रहेंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *