Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding :- Rakul ने Jackky के साथ लिये 7 फेरे, करीबी लोग ही हुए इस शादी में शामिल:-
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding गोवा में हुई जहां दोनो कपल ने शादी के 7 फेरे लिए, शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए, Rakul aur Jackky की इस शानदार शादी की कुछ तस्वीरें बाहर दिखाई दी है,
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में 7 फेरे लिए, और जीवन में एक नए सफर की शुरुआत की, दोनो कपल बहुत टाइम से साथ में देखे जा रहे थे लेकिन कभी भी अपने इस रिश्ते को कबूल नहीं कर रहे थे, लेकिन फिल्मी गलियारों में ये इन दोनो कपल की चर्चा अक्सर होती रहती थी, हालांकि अब ये बात अब स्पष्ट हो चुकी है की दोनो ने डेस्टिनेशन वेडिंग की है, दोनो जीवनसाथी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटोज शेयर की, Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding को अपने अपने फैंस से ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा है, फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding में कई फिल्में सितारे हुए शामिल,
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding में कुछ चुनिंदा सेलिब्रेटी और रिश्तेदार शामिल हुए, जिसमे राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, अनन्या पांडे, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, भूमि पेडणेकर, ताहिरा कश्यप, आदित्य रॉय कपूर जैसे फिल्मी सितारे इन दोनो कपल की शादी में शरीक हुए और सभी ने दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding ने अपने परंपरागत तरीकों से शादी की,
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding में रकुल प्रीत की मां कुलविंदर सिंह और पिता राजेंद्र सिंह अपने पंजाबी ड्रेस और अंदाज में दिखाई दिए और वही पर जैकी के पिता वाशु भगनानी और मां दीपशिखा देशमुख सिंधी गेटअप में बहुत अच्छे लग रहे थे, इन दोनो कपल Rakul और Jackky ने अपने अपने परंपरागत ड्रेस के साथ सिंधी और पंजाबी रीति रिवाजों के साथ शादी की, दोनो कपल 2 तरीकों से शादी करेंगे, पहले सिंधी रीति रिवाजों के साथ और दूसरा पंजाबी रीति रिवाज के साथ, Rakul और Jackky के इन दोनो रीति रिवाज के साथ शादी समारोह की संस्कृति बहुत ही अच्छी दिखाई देगी।
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding में दोनो कपल ने डिजाइनर तरुण की डिजाइन की हुए ड्रेस पहन रखे थे
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding में Rakul का लहंगा और Jackky की शेरवानी फेमस डिजाइनर ‘तरुण तहिलियानी’ ने डिजाइन किया है, रकुल ने पेस्टल रंग का हाथ से की गई कढ़ाई का लंहगा पहन रखा था जो की रकुल पर बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा था, बात की जाए दूल्हे राजा Jackky की तो उन्होंने एम्ब्रॉइडरी और चिकनकारी की हुई शेरवानी को पहना हुआ था, उस शेरवानी में कश्मीरी कढ़ाई की गई थी जो की कश्मीर की खूबसूरत दृश्य और वहां की संस्कृति को प्रदर्शित कर रही थी और उस पर चिनार की पत्तियां बनी हुई थी, Jackky ने जो पगड़ी बांध रखी थी वो उन पर क्लासी लुक दे रही थी।
Jackky खास लव सॉन्ग गिफ्ट देगें अपने नए जीवन साथी को Rakul Preet Singh को,
Jackky bhagnani ने शादी के मौके पर अपनी न्यूली वाइफ को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है, जहां पर Jackky ने एक बहुत प्यारे गाने को गाया, जिसमे वो गाना बिन तेरे के जरिए है, जिसे म्यूजिकल तरीके से गाया गया है।
Sangeet कार्यक्रम में गाने पर थिरकते नजर आए सभी सेलेब्स,
Rakul Preet Singh – Jackky bhagnani Wedding में बहुत से सेलिब्रेटी पहुंचे थे, जहां पर वरुण धवन ने ‘कुली नंबर 1’ का गाना ‘हुस्न है सुहाना’ पर डांस किया, और जैकी और रकुल ने एनिमल मूवी के सॉन्ग ‘पहले भी मैंने’ गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की, बाद में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी डांस परफॉर्म किया।
Rakul Preet Singh – Jackky Bhagnani Wedding ने यह शादी साउथ गोवा के 5 स्टार ‘ITC GRAND GOA‘ होटल में की है, दोनो कपल की शादी लगभग दोपहर को 3:30 मिनट पर संपन्न हो जायेगी। इन दोनो कपल ने वर्ष 2021 में अपने रिश्ते को कबूल कर लिया था, और अब इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी रस्म और शादी की निजी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।