Ratan Tata Pet Project – Ratan Tata loves Street Dogs उनका 86 वर्ष की उम्र में सपना पूरा हुआ
दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा जी को जानवरो से बहुत ज्यादा प्यार है और ऐसा सभी को मालूम भी है और उन्हें अक्सर ऐसा कई बार करते देखा भी गया है की वे स्ट्रीट डॉग्स से बहुत प्यार करते हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं, Ratan Tata अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी तस्वीर शेयर करते नजर आते हैं। Ratan Tata loves Street Dogs,और लगाव इतना है की उन्होंने इन स्ट्रीट डॉग्स के रहने की व्यवस्था भी कर दी है उन्होंने एक राज्य के नाम पर अपने डॉग का नाम भी रखा है।
Ratan Tata हमेशा अपने डॉग की फोटो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं , उन्होंने अपने Instagram में फोटो शेयर करते हुए लिखा है की मैं इस पल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था की कब मैं उन्हे उनके नए घर में रहने की व्यवस्था करूंगा , आज वह दिन आ गया है की मैंने उन street dogs के रहने की व्यवस्था कर दी है, खासकर की मेरे दिल के सबसे खास डॉग जिसका नाम Goa है उसका नया घर इंतजार कर रहा है उसके आने का।
कैसे पड़ा Ratan Tata के डॉग का नाम Goa-
Ratan Tata जी ने बताया की Goa उस समय पर बहुत ही छोटा सा था और मेरी कार के सामने आकर लेट गया था और मैने उसे उठाकर अपनी कार में रख लिया और फिर अपने घर Bombey House ले आया , ये मुझे goa में मिला था इसलिए इसका नाम मैंने Goa रख दिया था , Ratan Tata सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो बीच – बीच में अपने डॉग Goa की पिक्चर पोस्ट करते रहते हैं, Ratan Tata जी के इंस्टाग्राम अकाउंट में 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं, Ratan Tata अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Street dog’s को बचाने की अपील किया करते हैं dailyindia365 उनके इस कदम की सराहना करता है।
Pet Hospital का सपना हुआ सच-
Ratan Tata loves Street Dogs और वह लंबे समय से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, वे पालतू पशुओं के रहने के लिए घर का निर्माण कर रहे थे, लेकिन उसमे उनको बहुत सी समस्याओं से गुजरना पड़ा, Ratan Tata जी की इच्छा थी की वे एक पशु अस्पताल का निर्माण करे, जिसमे सभी पशु कुत्ते, बिल्ली, बंदर और भी कई पालतू जानवर जिनकी 24 घंटे देखभाल की जा सके और उनकी सेवा हो सके।
Ratan Tata जी का यह सपना अब सच हो गया है, जिसे उन्होंने अपने ही घर Bombey House मे बनवाया है, यह Pet Hospital 2.2 एकड़ में फैला है और इसको बनाने की लागत 165 करोड़ रुपए आई है, यह Hospital मार्च महीने से काम करना शुरू कर देगा, यह हॉस्पिटल टाटा ट्रस्ट के अंदर आता है और इस Hospital का पूरा खर्चा Tata Trust ही वहन करेगा।