Ratha Saptami 2024:- करें यह उपाय, चमकेगा भाग्य, क्यों Ratha Saptami को पुत्र सप्तमी भी कहा गया है, जानिए पूजा की विधि विधान और शुभ मुहूर्त
Ratha Saptami का पर्व हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है यह पर्व भगवान सूर्य देवता को समर्पित है, Ratha Saptami के दिन भगवान सूर्य देवता अवतरित हुए थे जिस कारण इस पर्व को माघ सप्तमी एवं पुत्र सप्तमी और सूर्य जयंती भी नाम दिया गया है, रथ सप्तमी हिंदू कैलेंडर के हिसाब से माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन ही मनाया जाता है, इस बार की रथ सप्तमी 15 फरवरी को सुबह 10:20 मिनट से 16 फरवरी की सुबह 8:50 मिनट तक ही मनाया जायेगा
रथ सप्तमी पर भगवान सूर्य देवता की पूजा करने से घर में शांति और समृद्धि आती है और घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है
हिंदू धर्म में Ratha Saptami का पर्व बहुत ही महत्व है क्योंकि यह पर्व भगवान सूर्य देवता को समर्पित है, Ratha Saptami का पर्व माघ मास के के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है, इस दिन सूर्य भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और उनको जल भी अर्पित किया जाता है, ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है घर पर, बताया गया है की इस पर्व पर व्रत करने से मान सम्मान प्राप्त होता है और घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य भी हमेशा ठीक रहता है
Ratha Saptami 2024 की शुभ तिथि
हिंदू कैलेंडर के अनुसार Ratha Saptami का पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है, Ratha Saptami का शुभ मुहूर्त इस बार 15 फरवरी की सुबह 10:12 मिनट से प्रारंभ होकर 16 फरवरी की प्रातःसुबह 8:54 मिनट पर समाप्त हो जायेगा, ऐसे में सूर्य देवता के सुबह सुबह दर्शन करना, इस शुभ मुहूर्त के अवसर पर बहुत ही पवित्र माना गया है
रथ सप्तमी के दिन क्या करें
Ratha Saptami के दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से शरीर में एक अलग प्रकार की ऊर्जा दिखाई देती है, Ratha के दिन प्रातः सुबह काल में उठकर सूर्य नमस्कार करें और पूरे 12 सूर्य मंत्रों का जाप करते हुए करें और उसके बाद भगवान देवता को जल अर्पित करें, और साथ ही लाल रंग के पुष्प भी भगवान सूर्य देवता के उपर चढ़ाए, ऐसा करने से आपका शरीर भी सूर्य की तरह चमकेगा
Ratha Saptami के दिन व्रत करने से आपके सारे कष्ट कट जायेंगे और घर के सभी सदस्यों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा, शास्त्र में बताया गया है की इस दिन व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में धन धान्य की कमी नहीं रहती है
Ratha saptami पर किस तरह का आहार लें
रथ सप्तमी के दिन कोई भी नमक से बनी हुई चीज का भोजन न लें, रथ सप्तमी के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए और फलों का ज्यादा उपयोग करना चाहिए, इस दिन आप भगवान के नाम से कुछ पका हुआ भोजन दान कीजिये
गंगा स्नान का महत्व.
मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन गंगा स्नान करने और दान देने से व्यक्ति के लोक परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस विशेष पर्व पर मां गंगा के स्नान करने का खास महत्व है पुराणों में ऐसी मान्यता है कि गंगा स्नान करने पर 10 अश्वमेध यज्ञ और हजार गाय दान करने के बराबर पुण्य मिलता है इस खास पर्व पर पवित्र नदी में स्नान करने से सीधे मोक्ष प्राप्ति के द्वारा खुल जाते हैं और अक्षय पुण्यों का फल भी मिलता है साथ ही मानता है कि गंगा स्नान करने से पिछले जन्मों तक पाप मुक्ति का भाग्य मिलता है और सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं