Rituraj Singh Died: मंगलवार सुबह से ही पूरा मनोरंजन जगत शोक में डूबा हुआ है Rituraj Singh अब इस दुनियां में नहीं रहे,
क्रिमिनल जस्टिस जैसी वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से सभी फैंस के दिल में बसने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह अब इस दुनिया में नही रहे, 59 वर्ष के Rituraj Singh को 19 फरवरी की रात में हार्ट अटैक आया था और फिर कार्डियक अरेस्ट ने Rituraj Singh को अपना शिकार बना लिया Rituraj Singh पहले से पैंक्रियाज का इलाज करवा रहे थे।
TV एक्टर Rituraj Singh जो की अनुपमा जैसे बड़े सीरियल में काम कर रहे थे, और उनके अभिनय के चलते घर घर में उनकी बातें हुआ करती थी
Rituraj Singh के सबसे करीबी दोस्त अमित बहल ने मीडिया के सामने बताया की उनके दोस्त Rituraj अब इस दुनिया में नही रहे और कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया है। Rituraj Singh सिर्फ टीवी सीरियल में ही नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का दमदार प्रदर्शन करते थे।
Rituraj Singh का जन्म 23 मई 1964 को कोटा राजस्थान में एक राजपूत परिवार में हुआ था और इनका पूरा नाम का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था, Rituraj Singh बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे इसलिए Rituraj Singh अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चले आए जहां पर उन्होंने 12 साल से ज्यादा थियेटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया।
Rituraj Singh के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक छा गया है,
टेलीविजन और बॉलीवुड से अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें एक से एक वेब सीरीज ऑफर होने लगी और उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस में अपने एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, इसी क्रिमिनल जस्टिस में अपने अभिनय के शानदार प्रदर्शन से Rituraj Singh को कई वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला
Rituraj Singh ने Alt Balaji के प्रोडक्शन हाउस से अपने करियर की शुरुआत की थी और वर्ष 2017 में आई वेब सीरीज The Test Case में अपना अभिनय प्रदर्शन किया था, The Test Case के बाद से Rituraj Singh को कई फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला।
किसी ने भी सोचा नहीं होगा Rituraj Singh को इस तरह से जान गवानी पड़ेगी, Rituraj Singh के करीबी दोस्त अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की, और एक्टर वरुण धवन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, विवेक अग्निहोत्री ने भी Rituraj Singh को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Rituraj Singh का वेब सीरीज और फ़िल्मी करियर,
Rituraj Singh ने कई हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जैसे की बद्रीनाथ की दुल्हनिया, यारियां 2, हम तुम और घोस्ट, मिस बिट्टी के बच्चे, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में काम किया और तोल मोल के बोल, बनेगी अपनी बात, श्रीमती जी, घर एक मंदिर, कुटुंब, कहानी घर घर की, कुलवधु, सीआईडी, अदालत, आहट, अपराधिक न्याय, अनुपमा, भारतीय पुलिस बल जैसी टेलीविजन सीरियल में काम किया है। और साथ ही साथ में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ डर और बाजीगर जैसी फिल्मों में भी काम किया है वरुण धवन ने Rituraj Singh के साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ काम किया था।
Rituraj Singh Died: अंतिम संस्कार,
एक्टर ऋतुराज सिंह के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार सुबह 9:00 बजे से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा जाएगा और बुधवार को ही सुबह मुंबई स्थित ओशिवारा हिंदू शमशान भूमि पर 10:30 बजे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुरी की जाएगी।
Rituraj Singh Died: सोशल मीडिया फैंस पर छाई शोक की लहर,
सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स अपना दुख व्यक्त करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने जहां लिखा है आज हमने एक चमकते सितारे को खो दिया एक दूसरे यूज़र ने लिखा एक उलझे हुए अभिनेता को ऊपर वाले ने जल्दी बुला लिया। वहीं एक और यूजर ने लिखा है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और इस कष्ट को सहने की शक्ति उनके परिवार वालों को दें वही एक और यूजर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा है अनुपम में उनका किरदार अवस्मरणीय है और उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
[…] […]