Shaitaan Trailer:- आ गया अजय देवगन की फिल्म शैतान का ट्रेलर, दर्शकों ने कहा रोंगटे खड़े हो गए, बच्चे दूर रहें

By dailyindia365.com Feb 22, 2024
Shaitaan Trailer

Shaitaan Trailer release: अजय देवगन की फिल्म Shaitaan का ट्रेलर youtube पर रिलीज़ हो गया है,

Shaitaan Trailer

पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। ऐसे में ट्रेलर ने दर्शकों, फैंस और अजय देवगन के चाहने वालों का ध्यान अपनी और खींच लिया है। इसमें आर माधवन ने अपनी खतरनाक एक्टिंग से  दर्शकों को हिलाकर रख दिया है।इस फिल्म में पहली बार दो सुपरस्टार्स अजय देवगन और आर माधवन आमने सामने होंगे।
शैतान के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से जिसमें आवाज आती है कि वह उसे मार डालेगा वह जबरदस्ती हमारे घर में घुस आया है वह मेरी बेटी को मार डालेगा प्लीज उसे बचा लीजिए उसके बाद हम देखते हैं कि आर माधवन अजय देवगन के घर आते हैं उनके फोन की बैटरी डिस्चार्ज हो गई है और फोन चार्जिंग के बहाने से वह घर में घुस आते हैं लेकिन इसके बाद शैतान के ट्रेलर में जबरदस्त टर्न देखने को मिलता है आर माधवन अजय देवगन की बेटी को अपने वश में कर लेते हैं और उसके बाद अजय देवगन की बेटी वही करती है जो उसे माधवन करवाना चाहते हैं। जैसे की चायपत्ती को खाना अपने आप को बार-बार थप्पड़ मारना अपने पिताजी (अजय देवगन) को झापड़ मारना.

Shaitaan Trailer

Shaitaan Trailer: जबरदस्त एक्शन थ्रिल और खौफनाक से भरा है ट्रेलर,

इसके बाद देखने में आता है कि हर माधवन कोई एक नॉर्मल इंसान नहीं है बल्कि वह काली शक्तियों की मदद से अजय देवगन के परिवार में तूफान लेकर आए हैं ट्रेलर में आपको जबरदस्त एक्शन सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा आपको बताते चलें कि शैतान फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है इसमें हॉरर का परफेक्ट तड़का है जिससे आप अपनी नजर हटा नहीं पाएंगे।

Shaitaan Trailer: शैतान मूवी कास्ट,

दर्शकों के दिल में खौफ पैदा कर देने वाली फिल्म शैतान की कास्टिंग बहुत जबरदस्त है इसमें आपको अजय देवगन, आर माधवन साउथ की बड़ी एक्ट्रेस ज्योतिका, अजय देवगन और ज्योतिका की बेटी के रोल में जानकी बोदीवाला हैं, और उनके छोटे बेटे के रोल में अंगद राज हैं। जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्मस और पनोरमा स्टूडियोज द्वारा शैतान को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है। वहीं विकास बहल ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें : Yoddha teaser review जानिये कैसा है योद्धा मूवी का टीज़र

Shaitaan Trailer

Shaitan Trailer: गुजराती फिल्म का है रीमेक,

बॉलीवुड में कॉपी पेस्ट कोई नई बात नहीं है और कॉपी पेस्ट के मामले में अजय देवगन जैसा कोई दूसरा उस्ताद भी नहीं है इन्होंने पहले भी मलयालम फिल्म दृश्यम की रीमेक बनाई है और अजय देवगन की दृश्यम ने बॉलीवुड में बहुत अच्छा कमाल किया था ठीक उसी प्रकार अजय देवगन की फिल्म शैतान भी भी गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक है। बेटी का रोल प्ले करने वाली जानकी बोदीवाला ने अपनी ओरिजिनल फिल्म वश के बाद शैतान में कमबैक किया है।

Shaitaan Trailer: इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज़,

अजय देवगन की फिल्म Shaitaan का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है। इस छोटे से ट्रेलर में आर माधवन ने अपने नेगेटिव किरदार से जान भर दी है।वहीं, बात करें अजय देवगन की तो इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ वे इसके प्रोड्यूसर भी हैं। वहीँ इस फिल्म के जरिए ज्योतिका बॉलीवुड में 25 साल बाद वापसी कर रही हैं।
आर माधवन  का यह डरावना रूप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है दर्शक जल्द ही  इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर में दस्तक दे रही है फिल्म रिलीज हो जाने के बाद ही पता चलेगा शैतान का डर दर्शकों को कितना रोमांचित कर पता है।

Shaitaan का Trailer यहाँ से देखें,

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *