Tata Moters की प्रसिद्ध SUV Nexon अपने सेगमेंट की सबसे जादा बिकने वाली कार है और यह अभी तक भारत में सबसे जादा फ्यूल आप्शन में आने वाली गाड़ी है यह अभी तक पेट्रोल डीजल और इलेक्ट्रिक EV अवतार में अपना जलवा बिखेर चुकी है और अब Tata Moters ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में Tata nexon iCNG 2024 के अवतार में पेस किया है जिससे ग्राहकों को एक और फ्यूल आप्शन मिल रहा है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच में सीएनजी एक बेहतर विकल्प है जिससे Tata nexon iCNG 2024 सीएनजी के लांच होने से मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा Tata nexon CNG के लांच होने से भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की मांग तेजी से बढ़ने की उम्मीद है अब देखने वाली बात ये है की Tata Moters अपने इस Tata nexon iCNG 2024 को कब लांच करती है और इसकी प्राइस मिलने वाले फीचर क्या क्या होंगे आइये हम dailyindia365 के इस पोस्ट में विस्तार से जानते हैं।
Tata nexon CNG 2024 में अब मिलेगा ज्यादा बूट स्पेस
Tata Moters सीएनजी के इस सेगमेंट में सबसे यूनिक तकनीकी लाई है, टाटा मोटर्स अपने अन्य कारों की तरह Tata nexon CNG 2024 में भी डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसे गाड़ी है बूट स्पेस के निचली सतह में लगाया जाएगा इससे बहुत अच्छा बूट स्पेस मिल जाता है टाटा मोटर्स में इसमें एडवांस्ड पैकिंग सिस्टम लगाया है जिससे दुर्घटना की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलती है।
कैसा होगा Engine और performance
Tata nexon CNG 2024 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट आएगी और इसमें Tata Moters ने पहली बार टर्बोचार्ज्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे गाडी में भरपूर पावर और माइलेज मिलेगी Tata nexon iCNG 2024 में 78 BHP तक की पॉवर देखने को मिल सकती है पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली tata nexon की तरह ही इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा कंपनी की ओर से अभी माइलेज के संबंध में कोई जानकारी नहीं आई है पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसमें 25 से 28 kmkg तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।
Tata nexon CNG 2024 Launch date (Expected)
Tata nexon CNG 2024 के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार का समय समाप्त हो चुका है Tata बहुत जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च करने वाली है हालांकि अभी टाटा की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है पर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे 2024 के दूसरी तिमाही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Tata nexon CNG 2024 price(Expected)
Tata nexon CNG 2024 price के बारे में बात की जाए तो अभी टाटा की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में Tata nexon CNG की शुरुआती कीमत तकरीबन 8 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक हो सकती है।
Tata nexon CNG 2024 फीचर
माइलेज: टाटा नेक्सॉन सीएनजी का माइलेज लगभग 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का होने का अनुमान है. यह माइलेज पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है.
पावर और टॉर्क: टाटा नेक्सॉन सीएनजी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो सीएनजी किट के साथ आता है. इस इंजन का अधिकतम पावर 78 पीएस और अधिकतम टॉर्क 115 एनएम होगा. यह पावर और टॉर्क एक्सपर्ट्स की जानकारी के अनुसार है.
फीचर्स: टाटा नेक्सॉन सीएनजी में पेट्रोल इंजन वाले मॉडल के समान ही फीचर्स मिलेंगे
टर्बोचार्ज्ड टेक्नोलॉजी
7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्लस 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
क्रूज कंट्रोल
डुअल एयरबैग्स
कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
ABS और EBD
मिलेगा जोरदार competition
Tata nexon CNG 2024 एक बेहतरीन कार है पर मार्केट में मारुति सुजुकी पहले से ही इस पर कब्जा बनाकर बैठी हुई है मारुति की ग्रैंड विटारा औरविटारा ब्रेजा दोनों टॉप सेलिंग CNG एसयूवी है पर टाटा को अपने nexon CNG 2024 के मजबूत बिल्ड क्वालिटी और दमदार परफॉर्मेंस अच्छी बिक्री करने की उम्मीद है।
[…] SUV है और इसका मुकाबला मार्केट में xuv700 और Tata safari से होता है को तो चलिए पहले बात करते […]