U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024

By dailyindia365.com Feb 9, 2024
U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024

दूसरे U19 Semi Final Aus vs Pak मैच में Australia टीम का शानदार प्रदर्शन….फाइनल में जबरदस्त मुकाबला होगा U19 world cup 2024 का-

आज गुरुवार के दिन aus vs Pak U19 world cup का दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ, जिसमे Australia टीम के द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए Pakistan को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया गया है, अब फाइनल मैच बेनोनी के विलोमुर पार्क में 11 फरवरी को टीम India के साथ खेला जाएगा।

U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024

U19 semifinalAus vs Pak,U19 world cup 2024 –

U19 Semi Final Aus vs Pakका मुकाबले में बहुत ही कांटे की टक्कर हुई जिसमे कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया , ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान टीम को बहुत ज्यादा रन नही बनाने दिए और पाकिस्तान टीम को 179 रनों पर ढेर कर दिया , जिसके बाद Australia टीम को फाइनल में India टीम से मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान टीम से 180 रनों का लक्ष्य मिला, और ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मुकाबले को 1 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर ली।

U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024

पूरे U19 Semi Final Aus vs Pak मैच में Australia और pakistan टीम का सामना पहली बार हुआ जहां पर Australia टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया , Australia टीम के 59 रन पर 4 विकेट गिर गए थे , जिसके बाद बल्लेबाज ओलिवर पीक और सलामी बल्लेबाज टॉम कैंपबेल ने पारी को संभाला और एक अच्छे स्कोर की तरफ ले गए , वही ओपनर बल्लेबाज एक छोर पर 5वे विकेट तक टिके रहे और टीम के लिए 50 रनों का योगदान दिया, गेंदबाजी की बात की जाए तो australia टीम की ओर से टॉम स्ट्रेकर ने बहुत ही उम्दा गेंदबाजी की और pakistan की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया , टॉम स्ट्रेकर ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए जिसमे 1 मेडन ओवर भी शामिल है और उनका बखूबी साथ निभाया उनके साथी राफ मैकमिलन ने, राफ मैकमिलन ने अपने 10 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए और 1 मेडन ओवर भी डाला।

Pakistan टीम को 179 रनों पर ढेर कर दिया , अब australia टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 180 रनों की जरूरत थी लेकिन pakistan टीम ने भी australia टीम को 180 रनों तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करवाई, पाकिस्तान टीम की ओर से गेंदबाज अली राजा ने बहुत ही कड़ी गेंदबाजी की और उन्होंने अपने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए और 2 मेडन ओवर भी डाले और उनका भरपूर साथ निभाया उनके साथी नावेद अहमद खान ने, नावेद अहमद खान ने इस मैच में 10 ओवर डाले और 25 रन देकर 1 विकेट लिए और इन्ही के साथी अराफात मिन्हास ने 10 ओवर डालकर 20 रन दिए और 2 विकेट चटकाए और 1 मेडन ओवर भी डाला।

U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024

U19 Semi Final Aus vs Pak मैच में Australia टीम ने छठवी बार फाइनल में जगह बनाई

U19 Semifinal aus vs pak दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में australia टीम ने pakistan को हराकर छठवी बार फाइनल में जगह बनाई है इससे पहले Australia टीम ने 1988, 2002 और 2010 का फाइनल मुकाबला जीतकर U19 world cup अपने नाम किया है और 2 बार Australia टीम फाइनल में जगह बनाने के बाद हार गई और U19 world cup ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई आज दूसरे सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच टॉम स्ट्रेकर को दिया गया है उन्होंने कुल 9.5 ओवर इस मैच में गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए।

अब ऐसे में Australia टीम पूरे टूर्नामेंट में 1 भी मुकाबला नहीं हारी है और India टीम भी 1 भी मुकाबला नहीं हारी है, जिससे दोनो टीमें जोश से भरी हुई हैं और दोनो टीमें U19 world cup 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे।

पाकिस्तान ने U19 world cup- U19 Semi Final Aus vs Pak मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया

Pakistan टीम ने पूरे U19 world cup 2024 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया , pakistan टीम अब तक सेमीफाइनल के पहले खेले गए सभी मुकाबले को अपने नाम की थी और आज दूसरे सेमीफाइनल हुए मुकाबले में भी उसके गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और कंगारुओं के सामने से जीत अपनी झोली में खींचें जा रहे थे क्योंकि पाकिस्तान टीम के गेंदबाज पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के उपर हावी दिखाई दे रहे थे।

तीसरी बार U19 world cup final में भिड़ेंगे Australia और India

Australia और India टीम का आपस में 2 बार आमना सामना हो चुका है जिसमे India टीम ने वर्ष 2012 और 2018 के फाइनल मुकाबले में शिकस्त दी थी और अब तीसरी  बार Australia और India का फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा, दोनो टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला 11 फरवरी 2024 को बेनोनी के विलोमुर पार्क में खेला जाएगा , Icc U19 cricket world cup 2024 का लाइव प्रसारण 11 फ़रवरी को भारतीय समय अनुसार Ind vs Aus U19 world cup final मैच का  दोपहर 1.30 से Disney Plus Hotstar पर और टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर live देख सकते हैं।

Related Post

One thought on “U19 Semi Final Aus vs Pak , U19 world cup 2024”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *