भारत छठी बार U19 world cup 2024 final का वर्ल्ड चैंपियन खिताब अपने नाम करने से हुआ दूर, बिनोनी के विलोमूर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से इंडिया को किया ढेर.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए U19 World Cup का फाइनल मुकाबला हुआ, जो की रविवार के दिन 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूरे पार्क में खेला गया हुआ और इस मैच को australia टीम ने 79 रन से जीत लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम Australia के सलामी बल्लेबाज Harjas singh और कप्तान hugh weibgen की पारी के चलते रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में 50 ओवर के U19 Ind vs Aus Final में हुए इस विश्वकप को चौथी बार जीत लिया है , U19 Ind vs Aus Final मुकाबले में लगभग 20000 दर्शकों की संख्या से भरे इस विलोमुर पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर्स के बाद कुल 253 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ दिए ,भारतीय दर्शकों का दिल एक बार फिर से टूट गया, U19 World Cup 2024 टूर्नामेंट के सभी मैच जीतने के बाद फाइनल में ना जीतकर टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया और 2022 के बाद फिर से 6वी बार World Champion बनते बनते रह गया ।
Australia के खिलाडियों ने किया दमदार प्रदर्शन
U19 world cup 2024 final में Australia टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो की सही साबित हुआ, सभी भारतीय बल्लेबाज एक एक करके पैवेलियन की ओर लौट गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Mahli Beardman ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की और अपने दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और U19 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत को 174 रनों पर ही समेट दिया ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए उनके प्रमुख बल्लेबाज हिरिडिक्शन ने 56 गेंद का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली उनकी इस महत्वपूर्ण पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा और उनके ओपनिंग साथी sam konstas ने 8 गेंद का सामना किया और 0 रन बनाकर आउट हो गए, कप्तान Hugh Weibgen ने harry Dixon के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हरजात सिंह ने 64 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल है, वहीँ गेंदबाजी में Mahli beardman ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की और 7 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए जिसमें दो मेडेन ओवर भी शामिल हैं और उनका साथ निभाया raf macmillan ने अपने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए और दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर दवाब बनाए रखा।
U19 world cup 2024 final में इंडिया के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 47 रन 77 गेंद में 4 चौके,1 छक्का लगाया और मुरुगन अभिषेक ने 46 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए पूरे टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने आज के मुकाबले U19 world cup 2024 final में निराश किया, ट्रॉफी के इतना पास आकर चूकने से सभी दर्शकों में बहुत निराशा सी छा गई भारत की तरफ से बॉलर राज लिंबानी ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी करके 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए और उनका साथ निभाया गेंदबाज सौम्य पांडे ने उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करके 37 रन दिए और विकेट के मामले में उन्हें 1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा।
एक साल के भीतर ही कंगारुओं ने तीसरी बार भारतीय टीम का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया है। पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था। फिर पिछले साल 19 नवंबर को कंगारुओं ने भारतीय टीम को वनडे विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी। अब 85 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर एक बार टीम इंडिया को किसी खिताबी मुकाबले में हराया है।