बॉलीवुड की कहानी बात योद्धा की हो रही है जिसका छोटा सा मिनी टीजर रिलीज हुआ है जानिये Yoddha teaser review,
अभी अभी थोड़ी देर पहले Yoddha teaser रिलीज़ हुआ है जिसके मेकर में फ्रॉम द मेकर शेरशाह लिखा हुआ आ रहा है अब ऐसी फिल्म को इग्नोर करने की गलती कोई भी सच्चा सिनेमा लवर नहीं करेगा और जब चेहरा भी वही है यूनिफॉर्म भी वही है तो फिर एक्सपेक्टशंस भी सेम टू से शेरशाह वाली लगाई जाएगी। Yoddha teaser review का बेस्ट पार्ट बिना किसी संदेह के फिल्म के एक्शन सीन्स हैं ऐसे सीन जो थिएटर में एक्स्ट्राऑर्डिनरी एक्सपीरियंस दे सकते हैं, स्पेशली जब एक्शन जमीन से हजारों फीट ऊपर आसमान में उड़ने वाले प्लेन के अंदर होगा तो कुछ ऐसा देखने के चांसेस बढ़ जाते हैं, जो आज से पहले बॉलीवुड में किसी ने ट्राई ना किया हो।
वहीँ सबसे बड़ा चैलेंज योद्धा के लिए होगा इमोशंस और फिलिंग्स को क्रिएट करना क्योंकि जब-जब बात हाईजैक की होगी ना तब तक दिमाग में निंजा जैसी मास्टरपीस का ख्याल अपने आप भागता हुआ आएगा बिना किसी क्रिया बिना कोई मारधाड़ से फिलिंग्स इमोशंस और राइटिंग के दम पर पावरफुल सिनेमा क्रिएट करना अपने आप में अलग है। योद्धा का एक्शन Yoddha teaser review देखकर जबरदस्त लग रहा है इस बात में कोई डाउट नहीं है लेकिन फिल्म की राइटिंग थोड़ा ऊपर नीचे हुई तो फिर वह असर बॉलीवुड का अपना असर जरूर दिखाएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरजस्त एक्टिंग इन Yoddha teaser review,
सिद्धार्थ मल्होत्रा को Yoddha teaser में देख कर लग रहा है की जैसे सिद्धार्थ बने ही एक्शन मूवीस के लिए है लेकिन देखा जाए तो सारे डायरेक्टर्स की भीड़ इनको लवर बॉय बनाने की जिद्द पर टिकी है। टीजर में जो मल्होत्रा साहब के अंदर का एक्शन वाले टैलेंट का छोटा सा सैंपल देखने को मिला है वह योद्धा का बेस्ट पार्ट होने वाला है अब बस देखने वाली बात यह है की फिल्म में कोई फालतू लव स्टोरी वगैरह ना घुसा दी जाए लेकिन Yoddha teaser review में दिशा पाटनी भी देखने में आ रही हैं फिर इस बात की उम्मीद तो कम ही है की मूवी में लव एंगल देखने को न मिले वहीँ जो लोग राशि खन्ना पहली बार देख रहे हैं वह हॉटस्टार पर जाकर अजय देवगन की सीरीज रुद्र जरूर देख लें आप राशि की एक्टिंग से जरूर प्रभावित होंगे।
बैड पार्ट इन Yoddha teaser review,
बार बार ना चाहते हुए भी वह चीज देखी गई जिससे आजकल पब्लिक सबसे ज्यादा बोर हो चुकी है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का एंगल जो हजारों से भी ज्यादा फिल्मों में बार-बार जीरो से शुरू होकर फिनिश लाइन तक जाता है फिर भी बॉलीवुड बार बार इस पर फिल्म बनाने में लगा हुआ है, देखा जाए तो फाइटर जैसी बढ़िया एक्सपीरियंस वाली फिल्म भी सिर्फ इसी एंगल की वजह से कुछ बोहोत अच्छा नहीं कर पाई, Yoddha teaser review में फिल्म की कहानी भी उसी तरफ जा रही है, टीजर से तो ऐसा ही लगता है अगर ऐसा हुआ तो कहानी हम पहले से ही जानते हैं और फिल्म का बंटाधार होना तय है।
इंपॉर्टेंट इन Yoddha teaser review,
Yoddha teaser review में क्रेडिट एडिटर टीम को जाता है एकदम फटाफट तेज स्पीड से एक्शन सीन का सीक्वेंस देखने में काफी अच्छा लग रहा है एक बार सिर्फ एडिट वाला पार्ट हटाकर Yoddha teaser के बारे में देखें तो वही पुरानी कहानी बाकी 99% बॉलीवुड फिल्म जैसी फील हो रही है, कुल मिलाकर देखा जाए तो अगर फिल्म चलेगी तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से और अगर पिटी भी है तो जिम्मेदारी सिद्धार्थ मल्होत्रा की होगी। पूरी फिल्म वन मैन शो सिनेमा होगी जिसमें हीरो सुपर हीरो बनकर 100-200 लोगों की जान बचाता है और फिल्म पूरी हो जाती है। अब कहानी कितनी दमदार है वह हिट फ्लॉप डिसाइड यह तो आने वाले महीने की मार्च 15 को पता चल ही जाएगा।
[…] […]