R Ashwin हुए 500 विकेट के क्लब में शामिल, भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

By dailyindia365.com Feb 16, 2024
R AshwinR Ashwin

R Ashwin ने आज राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे Ind vs Eng 3rd Test के दूसरे दिन Zak Crawley का विकेट लेकर भारत के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, भारत देश की तरफ से ऐसा करने वाले R Ashwin दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets:- आज 16 फरवरी का दिन Ravichandran Ashwin के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, उन्होंने आज भारत के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। Ravichandran Ashwin ने यह काम सिर्फ 98 टेस्ट मैच की 184 परियों में कर दिखाया हैं, वो अब महान गेंदबाज अनिल कुंबले से सिर्फ 119 विकेट पीछे है। इस 500 विकेट के आंकड़े को Ravichandran Ashwin ने दूसरी सबसे कम इनिंग में प्राप्त किया है, इनसे पहले 500 टेस्ट विकेट को सबसे कम इनिंग में लीजेंड मुथैया मुरलीधरन सर ने पूरा किया है, बीसीसीआई ने खुद अपने ऑफिशियल पेज से इस बात की जानकारी प्रदान की।

Ravichandran Ashwin 8वें गेंदबाज बने, 500 टेस्ट विकेट क्लब में.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन ने प्राप्त किए हैं, उनके बाद स्वर्गीय शेन वार्न ने प्राप्त किए, भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है, और उनके बाद अब Ravichandran Ashwin ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त कर लिए हैं, Ravichandran Ashwin से पहले यह काम वर्ल्ड के 7 गेंदबाज कर चुके हैं, आर अश्विन अब ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले वर्ल्ड के 8वें गेंदबाज बन गए हैं।

BCCI ने अपने ऑफिशियल पेज से Ravichandran Ashwin को शुभकामनाएं दी

Ind vs Eng 3rd Test match में जैसे ही Ravichandran Ashwin ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज Zak Crawley को आउट किया तो Ashwin की गिनती भी उन चुनिंदा लोगों में होने लगी जिन्होंने 500 विकेट के आंकड़े को छू लिया, Ravichandran Ashwin के ऐसा करने के बाद BCCI ने उनको शुभकामनाएं प्रेषित की और उनको भविष्य के लिए धन्यवाद भी किया की 600 विकेट के क्लब में Ashwin शामिल हो जाएं।

600 विकेट का ताज किसके पास पहले पहुँचेगा

या Nathan Lyon

आज राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में Ind vs Eng 3rd Test मैच में Ravichandran Ashwin ने 500 विकेट हासिल कर लिए हैं, अब उनसे आगे Nathan Lyon चल रहे हैं, Nathan Lyon के टेस्ट क्रिकेट के 125 मैच में 509 विकेट हैं और Ravichandran Ashwin के 98 टेस्ट मैच में 500 विकेट हैं, लेकिन lyon और Ashwin दोनों खिलाड़ियों में Ravichandran Ashwin का एवरेज सबसे बढ़िया हैं, Nathan Lyon की उम्र अभी 36 की है और Ravichandran Ashwin की उम्र 37 की, अब ऐसे में देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी पहले 600 विकेट के आंकड़े को छू पाता है।

 

Ravichandran Ashwin का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरिअर

Ravichandran Ashwin एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं R Ashwin अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 98 मैच की 184 परियों में 25749 गेंद फेकी है जिसमे कुल 11974 रन खर्च किए हैं, और 884 मैडेन ओवर भी डाले हैं जिसके बाद कुल 500 टेस्ट विकेट को हासिल किए हैं, R Ashwin ने मैच की 1 इनिंग में 34 बार 5 विकेट और कुल 8 बार 10 विकेट भी प्राप्त किए हैं, अपने एकदिवसीय क्रिकेट में 116 मैच में 156 विकेट हासिल किए हैं और अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट में 65 मैच में 72 विकेट हासिल किए हैं, और Ipl करियर 197 मैच में 171 विकेट हासिल किए हैं।

जैसे ही R Ashwin ने 500 विकेट हासिल किए तो सेशन के बाद में सभी कोच स्टाफ और साथी खिलाड़ियों ने मिलकर शुभकामनाएं दी और R Ashwin ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में West Indies के खिलाफ की थी, इससे पहले वो तमिलनाडु राज्य के लिए रणजी क्रिकेट खेला करते थे, R Ashwin को 2011 के एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला था। और वहीँ उन्होंने अपने बैटिंग करियर में R Ashwin ने अपने टेस्ट करियर के 98 मैच में कुल 3308 रन बनाए हैं जिसमे उन्होंने कुल 5 शतक और 14 अर्धशतक बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 124 का है जिसे उन्होंने west indies के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बनाए हैं।

Related Post

2 thoughts on “R Ashwin हुए 500 विकेट के क्लब में शामिल, भारत के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version