February month top movie release-Mirg-BHAKSHAK-Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya-Operation Valentine

By dailyindia365.com Feb 8, 2024
February month top movie release

February महीने में होगी फिल्मों की बरसात, 5 बड़े एक्टर्स की मूवी होगी रिलीज

वर्ष 2024 के जनवरी माह में कई बड़ी फिल्में आई जिसमें बहुत सी हिट साबित हुई और अभी भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अब February महीने में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली मूवी रिलीज होगी आइये हम जानते हैं February month top movie release date के बारे में, सभी दर्शकों को आर्टिकल 370, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और Mirg जैसी फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं February महीना इस वर्ष बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस महीने बहुत सी हिट फिल्में मिलने वाली हैं, इस February महीने में आप कौन- कौन सी फिल्म देखने जा सकते हैं इसकी पूरी खबर हम आपको अपने dailyindia365 में देंगे-

Mirg

पहली फिल्म सतीश कौशिक की Mirg है , जो की 9 February को रिलीज हो रही है, सतीश कौशिक अब इस दुनिया मे नहीं हैं पर उन्होंने अपने अभिनय से सभी दर्शकों को एक अलग पहचान है , इस फिल्म में उनके साथ राज बब्बर भी दिखाई देंगे, इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद भी आया है, आज सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं है और अब उनकी इस फिल्म को उनके पुण्यतिथि के दिन ही रिलीज किया जा रहा है,February month top movie release में यह पहली मूवी है।

BHAKSHAK

भूमि पेडणेकर और संजय मिश्रा की BHAKSHAK ,जो की 9 February के दिन ही OTT प्लेटफार्म के Netflix स्ट्रीमिंग चैनल पर रिलीज़ होगी इस फिल्में भूमि एक पत्रकार की भूमिका निभा रही है जिसमें दिखाया गया है कि वे बच्चियों के साथ किसी शेल्टर होम में हो रही ज्यादती का सच सामने लाने प्रयास करती है भूमि पेडणेकर इस मूवी में बच्चियों को न्याय दिलाने का काम करती है।

दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही पसंद आया और वे भूमि पेडनेकरके अभिनय की बहुत ही ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं बताया जा रहा है कि यह फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी है इस फिल्म में भूमि के अलावा आदित्य श्रीवास्तव और संजय मिश्रा ने मुख्य किरदार निभाया है,February month top movie release में ये दूसरी मूवी है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

फिल्म शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जो की 9 february के दिन रिलीज होगी , इस फिल्म में कृति और शाहिद कपूर पहली बार किसी फिल्म में साथ कम करते नजर आएंगे , सभी दर्शकों ने इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कर ली है , इस वैलेंटाइन वीक पर दर्शकों को इससे बढ़िया फिल्म देखने को नही मिलेगी
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की कृति सेनन एक रोबोट का किरदार निभा रही है और शाहिद के साथ पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखाई दे रही है इस फिल्म को डायरेक्ट अमित शाह और आराधना शाह ने किया है फिल्म के अंतिम में पता चलता है की कृति कोई एक लड़की नहीं हैं बल्कि एक रोबोट हैं,February month top movie release में ये तीसरी मूवी है।

Operation Valentine

साल 2017 की miss वर्ल्ड विनर मानुषी चिल्लर की फिल्म  ‘Operation Valentine’ जो की 16 February के दिन रिलीज होगी ऑपरेशन वैलेंटाइन में मानुषी छिल्लर के साथ वरुण तेज मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिससे दर्शकों में इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है इस फिल्म को डायरेक्ट शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है इस फिल्म में indian airforce के द्वारा किए गए ऑपरेशंस को भी दिखाया गया है इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है, February month top movie release में ये चौथी मूवी है।

Article 370

पांचवी फिल्म यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ है, यह फिल्म 23 February को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इस फिल्म में यामी ने एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभाई है, इस फिल्म में बताया गया है की article 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की क्या स्थिति थी, इस फिल्म को डायरेक्ट आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है , इस फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत ही पसंद आया है आप इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version